21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया में चाकू घोंप मछली व्यवसायी समेत दो की हत्या

बेतिया-अरेराज पथ पर मुफस्सिल थाने के शांति चौक के समीप हमलावरों ने घेरकर मछली व्यवसायी समेत दो को चाकू से गोदकर मार डाला.

बेतिया. बेतिया-अरेराज पथ पर मुफस्सिल थाने के शांति चौक के समीप हमलावरों ने घेरकर मछली व्यवसायी समेत दो को चाकू से गोदकर मार डाला. हमलावरों में से एक को वहां मौजूद लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया. उसकी जमकर धुनाई कर दी. इससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने पकड़ाये हमलावर को सौंप दिया. पुलिस अभिरक्षा में उसे इलाज के लिए जीएमसीएच भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्वी करगहिया निवासी मुन्ना कुमार (20) गांव के ही जयप्रकाश उर्फ भकोल साह (25) के साथ मछली बेचकर घर जा रहा था. इसी बीच तीन हमलावरों ने दोनों को शांति चौक के समीप घेर लिया. चाकू से गोद-गोदकर लहूलुहान कर दिया. समीप के लोगों ने हो -हल्ला पर पहुंचकर एक हमलावर को पकड़ जमकर धुनाई कर दी. इसी बीच सूचना पर पुलिस पहुंची. हमलावर समेत तीनों को अस्पताल ले गयी. वहां मुन्ना कुमार एवं भकोल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जख्मी हमलावर की पहचान न्यू बस स्टैंड निवासी मुन्ना खां के रूप में हुई है. पुलिस अभिरक्षा में उसे जीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में पुलिस जुट गयी है. अन्य हमलावरों की पहचान कर पुलिस उनके संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.

चेकपोस्ट के समीप मुन्ना व जयप्रकाश को घेर ताबड़तोड चाकू से मारने लगे तीनों हमलावर

बेतिया.मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट शांति चौक के समीप चाकू से गोदकर मुन्ना कुमार और जयप्रकाश उर्फ भकोल साह की हत्या के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. मृतक के परिजनों से भी पुलिस ने जानकारी हासिल करने का प्रयास किया है, लेकिन अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. जबकि जिस हमलावर युवक की पिटाई कर लोगों ने पुलिस को सौंपा है, वह अभी अस्पताल में अचेत अवस्था में हैं. ऐसे में पुलिस को उसके होश में आने का इंतजार है. ताकि मामले के रहस्य से पर्दा उठ सके.

हालांकि इस मामले को लेकर कुछ लोग शराब व बकाया लेनदेन से जोड़कर बता रहे हैं. जबकि पुलिस का कहना है कि जब तक हमलावर मुन्ना खां का बयान नहीं हो जाता है, तब तक कुछ ही कह पाना संभव नहीं हैं. इधर, पूर्वी करगहिया के इन दोनों युवकों की हत्या के बाद से कोहराम मच गया है. मुन्ना कुमार व भकोल साह के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि मुन्ना कुमार रोजाना की तरह बुधवार को भी मछली का कारोबार करने गया था. मुन्ना कुमार के साथ पूर्वी करगहिया का ही जयप्रकाश उर्फ भकोल भी था. शाम को दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान शांति चौक के समीप बस स्टैंड का मुन्ना खां अपने दो सहयोगियों के साथ बाइक से आया और इन दोनों को घर लिया. आरोप है कि बहसबाजी के बीच अचानक से तीन हमलावरों ने दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया. इससे मुन्ना कुमार व जयप्रकाश उर्फ भगोल लहुलूहान होकर सड़क पर गिर गये. हो हल्ला सुनकर स्थानीय लोग दौड़ कर आये तो एक हमलावर मुन्ना खां को पकड़ लिया. जबकि दो फरार हो गये.

अरेराज से लौटा था जयप्रकाश

अस्पताल से मौजूद जयप्रकाश उर्फ भकोल साह के परिजनों ने बताया कि जयप्रकाश भी पहले मछली का कारोबार करता था. ऐसे में मुन्ना कुमार से उसकी दोस्ती थी. जबकि इस समय जयप्रकाश अरेराज में पोलदारी का का कार्य कर रहा था. बुधवार को भी वह अरेराज गया था, लेकिन वहां से आने के बाद घर नहीं आया और मुन्ना कुमार के साथ कहीं घुमने चला गया. वापस आने के दौरान यह वारदात हुआ.

हत्या के इरादे से ही आये थे हमलावर, दिख रहे सबूत

अस्पताल के मृत पड़े मुन्ना कुमार व जयप्रकाश के आधे शरीर पर चाकूओं के निशान है. देखने से ही प्रतीत हो रहा है कि हमलावरों ने ताबड़तोड़ चाकूओं से वार किया है. हमलावरों का इन दोनों को डराने, धमकाने या जख्मी करने का इरादा नहीं था, बल्कि सभी इन दोनों की हत्या करने के इरादे से ही आये थे. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. चाकूबाजी की घटना में दो की हत्या हुई है. एक हमलावर की पुलिस अभिरक्षा में इलाज जारी है. फिलहाल वह बोलने की स्थिति में नहीं है. दो हमलावर फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है.

विवेक दीप, सदर एसडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें