Loading election data...

सिकटा और चनपटिया के सिकरहना नदी में माले नेता समेत दो डूबे, एक की मौत, दूसरे की खोज जारी

जिले के सिकटा और चनपटिया थाना क्षेत्रों से बहने वाली सिकरहना नदी में दो लोग डूब गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 9:09 PM

सिकटा/चनपटिया. जिले के सिकटा और चनपटिया थाना क्षेत्रों से बहने वाली सिकरहना नदी में दो लोग डूब गये हैं. इनमें चनपटिया में 65 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि सिकटा के बिरइठ गांव निवासी एक 55 वर्षीय माले नेता सिकरहना नदी में डूब गये हैं. जिनकी खोज एसडीआरएफ की टीम कर रही है. यह घटना गुरुवार दोपहर की बताई गई है. डूबे माले नेता की पहचान सरगटिया पंचायत के बिरइठ गांव का रिखन साह के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने माले नेता को खोजने का काम शुरू किया, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नही लगी है. माले नेता के डूबने की खबर मिलते ही विधायक बीरेंद्र गुप्ता अपने समर्थकों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और एसडीआरएफ की टीम को माले नेता को खोजने का निर्देश दिया. मिली जानकारी के अनुसार माले नेता भैंस चराने गये थे, इसी दौरान भैंस नदी में बैठ गई. पहले तो माले नेता बाहर से ही भैंस को निकालने का प्रयास किया, जब भैंस नहीं निकली तो ये पानी से भैंस को निकालने नदी में घुस गये, नदी में जाने के बाद वे गहरे पानी में जाकर डूब गये. सीओ प्रिया आर्याणि ने बताया कि घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर उनकी खोजबीन कराई जा रही है. अभी नही उनका सुराग नहीं मिल सका है, प्रयास जारी है.

चनपटिया प्रतिनिधि के अनुसार चनपटिया नगर के वार्ड संख्या 6 स्थित मलंग बाबा के समीप गुरुवार की सुबह सिकरहना नदी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नगर के वार्ड संख्या-दो मारवाड़ी धर्मशाला के पास के निवासी सुरेश प्रसाद जायसवाल (65) के रूप में हुई है. मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक सुरेश प्रसाद जायसवाल गुरुवार की सुबह शौच करने नदी किनारे गए थे. शौच करने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई. इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version