बेतिया. मोतिहारी-बेतिया मुख्य सड़क एचएच-727 के मछलीलोक के समीप शुक्रवार को आमने-सामने ट्रक व ई-रिक्शा की भिड़ंत में ई-रिक्शा चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई. जबकि ई-रिक्शा सवार छह लोग जख्मी हो गए. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी. हादसे में जख्मी ई-रिक्शा सवार तीन महिला, एक पुरुष व दो बच्चों को इलाज के लिए जीमएसीएच में भर्ती कराया गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने बताया कि ट्रक व ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया है. मृतकों की पहचान ई-रिक्शा चालक मुफस्सिल थाना के मंशाटोला निवासी मीर मुस्तकीम का पुत्र अरमान मियां (25) व रुपडीह गांव निवासी कन्हाई मांझी के रुप में हुई है. जबकि जख्मी रुपडीह निवासी मृतक कन्हाई मांझी की पत्नी कृष्णावती देवी (45), विनोद मांझी की पत्नी रीमा देवी (30), अमवा मझार के दुर्गेश मांझी, उनकी पत्नी शांति देवी (29), उनके पुत्र भरत कुमार (7) व उनकी तीन वर्षीय बेटी गीता का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है