वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के टंकी बाजार में नेपाली मानव तस्कर के चंगुल से बच कर निकले दो नाबालिग बच्चों को वाल्मीकिनगर पुलिस ने अपने संरक्षण में ले लिया है. इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि भूख से बेचैन दो बच्चों को अपना मोबाइल बेचने की सूचना पर डायल 112 के टीम पीटीसी दिलीप कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंच दोनों बच्चों को अपने संरक्षण में ले लिया. पूछताछ के दौरान दोनों बच्चों की पहचान शिव शंकर कुमार पिता कुमार मेस्तर उम्र लगभग 14 वर्ष बराही जगदीश पुर थाना पुरनहिया जिला शिवहर तथा अमरजीत कुमार पिता अजय पासवान उम्र लगभग 9 वर्ष गांव फेनहरा जिला शिवहर के रूप में हुई है. शिव शंकर ने बताया कि तीन चार दिन पहले वो अपने मामा के घर फेनहरा से अपने एक ममेरे भाई अमरजीत के साथ फेनहरा गांव के एक ठेकेदार के साथ नेपाल काम करने गया था. वहीं से उन दोनों को किसी नकाबपोश द्वारा अगवा कर किसी जंगल में ले जाया गया. जहां से बड़ी मुश्किल से उन लोगों से छुप छुपा कर फरार होने में सफल हो गया और वाल्मीकि नगर आ पहुंचे. इसकी सूचना उन लोगों के परिजन को दे दी गई है. मामले में परिजन को आने पर जांच पड़ताल के बाद सौंप दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है