22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज में पंचायत सचिव बन दो बदमाशों ने उड़ा लिये डेढ़ लाख रुपये

नगर के पांडेय टोला श्रीराम जानकी मंदिर के पास बैंक से रुपये निकाल घर जा रहे एक व्यक्ति से दो बदमाशों ने पंचायत सचिव बन डेढ़ लाख रुपये उड़ा ली है.

नरकटियागंज. नगर के पांडेय टोला श्रीराम जानकी मंदिर के पास बैंक से रुपये निकाल घर जा रहे एक व्यक्ति से दो बदमाशों ने पंचायत सचिव बन डेढ़ लाख रुपये उड़ा ली है. मामले में साठी थाना के हरनहिया गांव निवासी शिवशंकर सिंह ने शिकारपुर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. एफआइआर में उन्होंने बताया है कि वह अपने घर से एसबीआई बैंक नरकटियागंज से पैसे निकालने के लिए आये. उन्होंने अपने खाता से 1.55 लाख रुपये निकाल पुष्पाजंलि होटल के पास पहुंचे. होटल के पास दो युवक पहले से काले रंग के बाइक के साथ खड़े थे. उनमें से एक युवक ने उससे रोककर पूछा कि आपका नाम शिवशंकर सिंह है तथा आपका घर हरनिहिया है. इस पर उन्होंने कहा कि हां हमारा नाम ही शिवशंकर सिंह है. उन दोनों में से एक आदमी बोला कि मेरा नाम जितेन्द्र सिंह है और मैं आपके पंचायत का ग्राम सेवक हूं मेरा घर पराउ टोला है. मैं आपके घर गया था. वहां पर आप नहीं मिले. आपके नाम से एक 1.80 लाख का योजना आया है. आपको मेरे साथ साहेब से मिलना होगा. उसके बाद वह उनके मोटर साइकिल के बीच में बैठ कर चल दिया. दोनों उसे लेकर पाण्डेय टोला मंदिर के पास पहुंचे और उसे उतार दिया. दोनों ने कहा कि बैंक से जो रूपया निकाले हैं, उसे दे दीजिए. उसने डेढ़ लाख रूपये दे दिया. उनमें से एक आदमी पैसा लेकर चला गया तथा एक आदमी उसके पास ही खड़ा था. कुछ देर के बाद फिर वह आदमी आया और आधार कार्ड मांगा. उसने अपना आधार कार्ड उसे दे दिया. वह आदमी फिर आधार कार्ड लेकर चला गया. कुछ देर के बाद उसका साथी जो मेरे पास काले रंग का पल्सर बाइक जिसका नंबर बीआर 22 बीके 0508 था. लेकर चला गया. काफी देर के बाद जब वह दोनों नहीं आये तो उसे एहसास हो गया कि वे उससे डेढ़ लाख की ठगी कर ली गयी है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. सीसीटीवी फुटेज निकाला जा रहा है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें