तेंदुआ की खाल के साथ दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार
वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के भिखनाठोरी जंगल में एसएसबी कैंप के पास से दो तस्करों को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है.
गौनाहा (पचं). वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के भिखनाठोरी जंगल में एसएसबी कैंप के पास से दो तस्करों को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी बुधवार को फॉरेस्टर रूपा सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि एसएसबी के जवानों को गश्ती के दौरान बीती रात करीब 11:30 बजे सूचना मिली कि दो बाइक सवार पांच संदिग्ध लोग जंगल के रास्ते जा रहे हैं. सूचना के बाद उनका पीछा किया गया. काफी मशक्कत के बाद दो तस्करों को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य तीन लोग भागने में सफल रहे. गिरफ्तार लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि सभी पांचों नेपाल के रहने वाले हैं. गिरफ्तार किए गए तस्करों में नवल किशोर साहनी (20) ग्राम मघगांव, थाना आसमटोल, जिला बारा नेपाल व छिरिड दोजे लामा (40) ग्राम थाना जैतापुर जिला बारा नेपाल के रहने वाले हैं. टीम का नेतृत्व फॉरेस्टर रूपा सिन्हा कर रही थीं. साथ में सुमित कुमार, गुड्डू कुमार, ओम प्रकाश कुमार मौजूद थे. भिखना ठोरी एसएसबी के जवान भी इसमें शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है