जीएमसीएच में डेंगू के दो नए मरीज भर्ती
जिले में डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया हैं. मंगलवार को जीएमसीएच में दो मरीज भर्ती मिले.
बेतिया. जिले में डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया हैं. मंगलवार को जीएमसीएच में दो मरीज भर्ती मिले. जबकि, पांच मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर चले गए है. भर्ती दोनों मरीजों का इलाज पूरी तत्परता के साथ किया जा रहा हैं. अस्पताल में डेंगू से लड़ने के लिए किसी तरह की चूक या कमी नहीं हो, इसको लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी दिशा निर्देश जारी किया जा चुका हैं. अस्पतालों में प्रशासनिक स्तर पर विशेष तैयारी की गई हैं. जीएमसीएच अस्पताल के प्रबंधक मो. शाहनवाज ने बताया कि जीएमसीएच में जिला प्रशासन के आदेश पर डेंगू मरीजों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की गई हैं. अलग 18 बेड लगाये गये हैं. डेंगू के मरीजों को मच्छरदानी मुहैया कराई गई हैं. अस्पताल सूत्रों के अनुसार एक सितंबर से 10 सितंबर के बीच कुल पांच डेंगू मरीज भर्ती हुए हैं. जिसमें एक मरीज को पटना रेफर किया गया हैं. दो मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं. जबकि, दो मरीज अभी इलाजरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है