प्रवासियों के लिए रक्सौल से आनंद विहार के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन

पर्व को लेकर प्रवासियों को आने जाने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए दो जोड़ी और होली स्पेशल ट्रेनों को परिचालन किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 8:38 PM

नरकटियागंज. पर्व को लेकर प्रवासियों को आने जाने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए दो जोड़ी और होली स्पेशल ट्रेनों को परिचालन किया जाएगा. इससे जहां प्रवासियों को परेशानी नहीं होगी. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने में भी सुविधा होगी. रक्सौल से आनंद विहार के बीच दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे ने किया है. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली पर्व पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रक्सौल से आनंद विहार के बीच एक जोड़ी होली स्पेशल गाड़ी का परिचालन किया गया है. गाड़ी संख्या 05531 का परिचालन 10 बजकर 53 मिनट पर रक्सौल से खुलेगी और 11 बजकर 55 पर नरकटियागंज पहुंचेगी. इसी प्रकार आनंद विहार से रक्सौल के लिए 05532 स्पेशल गाड़ी पांच अप्रैल को 2:30 बजे आनंद विहार से खुलेगी और अगले दिन 12 बजकर 07 मिनट पर नरकटियागंज पहुंचेगी. वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर से गाड़ी संख्या 05561 का परिचालन दो अप्रैल को रात 8 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी और 12 बजकर 55 मिनट पर नरकटियागंज स्टेशन पर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05562 आनंद विहार से चार अप्रैल को रात आठ बजे खुलेगी और अगले दिन यह गाड़ी 1:30 बजे नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version