नन इंटरलॉकिंग को लेकर दो पैसेंजर ट्रेनें रद्द, कई गाड़ियां टर्मिनेट

नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के चनपटिया एवं साठी स्टेशनों के बीच प्रीएनआई को लेकर जहां रेलवे ने दो पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 8:54 PM

नरकटियागंज. नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के चनपटिया एवं साठी स्टेशनों के बीच प्रीएनआई को लेकर जहां रेलवे ने दो पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं कई पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों को शाॅर्ट टर्मिनेट कर दिया है. इन रूटों में आठ अगस्त तक ट्रेनों का परिचालन शाॅर्ट टर्मिनेट कर किया जाएगा. रेलवे की ओर से जिन गाड़ियों को टर्मिनेट किया गया है, उनमें नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर के बीच परिचालित सवारी गाड़ी संख्या 05258 एवं 05259 को आठ अगस्त तक रद्द किया गया है. जबकि नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली फास्ट पैसेंजर ट्रेन 15215 एवं 15216 का परिचालन नरकटियागंज के बजाए यह गाड़ी शॉर्ट टर्मिनेट करके बेतिया स्टेशन से वापस लौट जाएगी. जबकि गाड़ी संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू स्पेशल गाड़ी का परिचालन प्रतिदिन 75 मिनट रीशेड्यूल करके आठ अगस्त तक किया जाएगा. वहीं गाड़ी संख्या 05258 का परिचालन एक घंटा एवं 19038 गाड़ी का परिचालन दो घंटे देरी से आठ अगस्त तक किया जाएगा. बता दें कि गाड़ी संख्या 12212, 15257, 15052, 15273, 15274, 15653, 15705, 15706, 19037 एवं 19038 का परिचालन चनपटिया रेलखंड के बजाय सिकटा रेलखंड से किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version