कार की टक्कर से टेंपो सवार दो यात्रियों की मौत, चार जख्मी

शनिचरी से लौरिया जा रहे एक टेपों में विपरीत दिशा से आ रही कार ने टक्कर मार दी. इससे टेपों सवार मरहिया गांव की रंभा खातून (50) व योगापट्टी के गोलाघाट डुमरी निवासी मुन्ना खान (45) की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 7:59 PM

लौरिया (पचं). शनिचरी से लौरिया जा रहे एक टेपों में विपरीत दिशा से आ रही कार ने टक्कर मार दी. इससे टेपों सवार मरहिया गांव की रंभा खातून (50) व योगापट्टी के गोलाघाट डुमरी निवासी मुन्ना खान (45) की मौत हो गई. चार यात्री जख्मी हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेपों के परखच्चे उड़ गये हैं. कार भी क्षतिग्रस्त हुई है. कार में सवार लोग मौके से फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायलों को लौरिया स्वास्थ्य केंद्र से जीएमसीएच के लिए रेफर किया गया है. एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पुलिस ने कार व टेपों को जब्त कर लिया है. घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार, शनिचरी से सवारियों को लेकर टेंपो लौरिया की तरफ जा रहा था. मोटानी मंदिर के समीप लौरिया से बेतिया जा रही कार ने टेंपो में जबरदस्त टक्कर मार दी. टेपों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर ही लौरिया के मरहिया गांव के सत्या मियां की पत्नी रंभा खातून की मौत हो गई. योगापट्टी थाने के विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र विक्रम प्रसाद, गोलाघाट डुमरी के मनीर खान के पुत्र मुन्ना खान, अमेठिया के रामजी शर्मा की पत्नी संध्या देवी व शंभू शर्मा की पत्नी प्रतिमा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को लौरिया पुलिस की सहायता से स्वास्थ्य केंद्र लौरिया लाया गया. वहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. जीएमसीएच में मुन्ना खान ने दम तोड़ दिया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि टेंपो व कार को जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version