रेलवे के दो स्टेशन मास्टरों के फ्लैट का ताला तोड़ चोरी

रेलवे के दो स्टेशन मास्टरों के फ्लैट का ताला तोड़ चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2020 10:13 AM

नरकटियागंज : शहर के शांति बाग मोहल्ले में किराये के मकान में रहने वाले दो सहायक स्टेशन मास्टरों के फ्लैट में बीती रात चोरों ने ताला तोड़ लाखों के सामान पर हाथ साफ कर लिया है.चोरों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब फ्लैट में रहने वाले लोग जरूरी कार्य से एक दिन के लिए बाहर गये थे. इस घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल है.

बता दें कि राजन कुमार श्रीवास्तव ने अपना मकान खरपोखरा व नरकटियागंज जंक्शन पर कार्यरत दो स्टेशन मास्टर को दे रखा है. मकान मालिक स्वयं अपने गांव गोखुला रहते हैं. बुधवार की रात्रि चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़ निचले तल्ले में रहने वाले खरपोखरा के स्टेशन मास्टर अशोक डे के दो कमरे में रखे 50 हजार नकदी समेत करीब ढाई लाख रुपये के कीमती आभूषणों की चोरी कर ली है.

वही दूसरे तल्ले में रहने वाले नरकटियागंज के स्टेशन मास्टर अरूण कुमार यादव के कमरे का ताला तोड़ लाखों रुपये के सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है. हालांकि अरूण कुमार यादव अभी बाहर हैं. जिससे उनके कमरे से कितने की चोरी हुई है, यह साफ नहीं हो सका है. शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि चोरी की घटना घटी है. मामले में एफआइआर दर्ज की जा रही है. चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version