एमजेके कॉलेज में पीजी और ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए बनेंगे दो अलग-अलग भवन

एमजेके कॉलेज में पीजी और ग्रेजुवेशन की पढ़ाई के लिए दो अलग अलग भवन बनेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 8:48 PM

बेतिया. एमजेके कॉलेज में पीजी और ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए दो अलग अलग भवन बनेंगे. प्राचार्य प्रो.(डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जिले का यह प्रीमियम कॉलेज अगले दो साल के अंदर अपने पुराने गौरव को निश्चय ही प्राप्त करेगा.इसके लिए तकनीकी टीम के स्तर से सर्वे और स्थलीय पैमाइस का कार्य किया जा रहा है. प्राचार्य प्रो. चौधरी ने इसकी योजना के बाबत बताया पीजी अर्थात पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए स्वीकृत कुल छह विषयों के लिए भूकंप रोधी तकनीक आधारित दो मंजिले भवन के निर्माण का प्रस्ताव है. जिसका निर्माण कॉलेज परिसर के पश्चिम उत्तर छोर पर बीबीए भवन के बगल में बनवाया जायेगा. उसी प्रकार यूजी अर्थात अंडर ग्रेजुएशन क्लास रूम के लिए तीन मंजिले भवन का निर्माण कराया जायेगा.इसका निर्माण पुराने एन सी सी ऑफिस और साइकिल स्टैंड वाले भूखंड पर कराया जाएगा. प्राचार्य ने बताया कि इसके सर्वेक्षण और भूखंडों की पैमाइस का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. प्राचार्य प्रो.चौधरी ने बताया कि प्रस्तावित भवनों का निर्माण आधुनिक तकनीक पर आधारित होगा. जिसमें आधुनिक सुविधा और संसाधन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार प्रस्तावित दोनों भवनों के निर्माण पर कुल करीब आठ से दस करोड़ की लागत आने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version