13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.04 क्विंटल गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस जिला बगहा अंतर्गत चौतरवा थाना की पुलिस ने 2.04 क्विंटल गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

बगहा /चौतरवा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत चौतरवा थाना की पुलिस ने 2.04 क्विंटल गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह सफलता चौतरवा थाना व डीआई यू की संयुक्त कार्रवाई में मिली है. उक्त जानकारी बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने दी. एसपी के निर्देश के आलोक में बगहा एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र व चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने चौतरवा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी उड़ीसा से एक ट्रक में छिपा कर गांजा की बड़ी खेप बिहार के रास्ते यूपी ले जाया जा रहा है. पुलिस को मिली सूचना के आधार पर चौतरवा थाना एवं डीआई यू टीम के संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया . इस दौरान चौतरवा के समीप से पुलिस ने सघन वाहन जांच के क्रम में ट्रक को जब्त किया है .जिसमें 104 पैकेट यानी करीब 204 किलोग्राम गांजा लदा हुआ था.पुलिस ने इस मामले में ट्रक के चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में एक बादल यादव सिवान जिला का निवासी है. तो दूसरा राजू यादव धनहा थाना के दौनहा गांव निवासी है.एसपी में बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद गांजा तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है.उन्होंने बताया कि इस कारोबार में शामिल कई लोगों को पुलिस के द्वारा चिन्हित भी किया गया है. जिन पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि गांजा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है.साथ ही साथ की गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. गौरतलब हो कि इससे पूर्व पुलिस के द्वारा गांजा तस्करी के मामले में कई कार्रवाई की जा चुकी है. बावजूद तस्करों के लिए यह रूट सेफ जोन बना हुआ है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस द्वारा जब्त गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए आंकी गई है. एसआई ज्योति पूंज व पुलिस बल शामिल रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें