बेतिया. गोपालपुर पुलिस ने रविवार को दो तस्करों को 41 किलो 410 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार की है. सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक विपिन कुमार गश्ती पर निकले थे. इसी दौरान दिन के करीब 10.30 बजे गुप्त सूचना मिली कि दो तस्कर नेपाल से गांजा की खेप लेकर खेत के रास्ते आ रहे हैं. दोनों अपने सिर पर प्लास्टिक की बोरी में गांजा रखे हैं. सूचना पर तकनीकी शाखा की टीम एवं गोपालपुर थानाध्यक्ष अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ हीं संभावित ठिकाने की ओर गये और घेराबंदी की. पुलिस की गाड़ी देखकर दोनों भागने लगे. जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़े गये तस्करों की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के मैनपुर निवासी जितेंद्र महतो व मझौलिया थाना क्षेत्र के बथना वार्ड चार निवासी शेख रईस के रुप में हुयी है. दोनों की गिरफ्तारी मैनपुर सड़क के किनारे स्थित शिव मंदिर से दक्षिण तीन सौ मीटर की दूर खेत से की गई. उनके पास से 41 किलो 410 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. जब्त गांजा का अनुमानित मूल्य करीब 41 लाख रुपये आंका गया है. जितेंद्र महतो के पास से प्लास्टिक की बोरी में रखें दो बंडल गांजा 20 किलो 560 ग्राम व शेख रईस के पास से दो बंडल गांजा जिसका वजन 20 किलो 850 ग्राम था बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. छापेमारी टीम में डीआईयू के इंस्पेक्टर अभिराम सिंह, प्रमोद कुमार यादव, रमेश कुमार शर्मा, गोपालपुर थानाध्यक्ष राजन कुमार, गोपालपुर थाना के दारोगा विपिन कुमार, प्रशिक्षु दारोगा छोटू कुमार पडित तथा सिपाही व थाना के रिजर्व गार्ड शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है