वन कर्मियों की छापेमारी में सागवान की दो गुल्ली जब्त

वीटीआर प्रशासन ने वन तस्करों एवं शिकारी के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 8:50 PM
an image

हरनाटांड़. वीटीआर प्रशासन ने वन तस्करों एवं शिकारी के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. इसी क्रम में मदनपुर वन कर्मियों के टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी पर सागवान की दो गुल्ली को जब्त किया है. इस बाबत मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वनपाल राजेश रोशन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर मतौरा टोला गांव के एक घर में सागवान की एक गुल्ली रखा गया. वहीं दूसरी ओर जंगल के किनारे सागवान की एक गुल्ली को झाड़ी में छुपा कर रखा गया है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए वन परिसर वनरक्षी सुजीत कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम ने दोनों जगह पर छापेमारी कर सागवान की दो गुल्ली जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि दोनों गुल्ली को जब्त कर रामपुर वन परिसर लाया गया. वहीं वन कर्मियों के देख घर के परिजन फरार हो गए थे. वन कर्मियों द्वारा फरार तस्करों की पहचान लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर मतौरा टोला निवासी रामजीलाल बीन, सरोज साहनी, रामदुलार बीन के रूप में करते हुए वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version