एटीएम बदल भोले लोगों को ठगते दो ठग गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने नगर में तेजी से फलते फूलते भोले भाले एटीएम से रुपए ठगी के मामले में उक्त गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 9:04 PM

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नगर में तेजी से फलते फूलते भोले भाले एटीएम से रुपए ठगी के मामले में उक्त गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ रामनगर नंदजी प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता जारी कर बताया कि बीते 19 नवंबर की शाम साढ़े पांच बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि और हरि नगर हनुमान मंदिर के सामने एसबीआई के एटीएम के पास दो संदिग्ध लोग मौजूद हैं. उक्त सूचना पर अंचल पु निरीक्षक रामनगर अभय कुमार, थानाध्यक्ष रामनगर ललन कुमार, अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार, अपर थानाध्यक्ष संजय गोंड़, एसआई विरेन्द्र कु साह, एसआई संतोष कुमार व सशस्त्र बल के साथ छापामारी कर दो अभियुक्त को पकड़ा गया है.जिन लोगों के द्वारा बताया गया है कि देहात के कम पढ़े-लिखे किसान, मजदूर एवं महिला जब किसी एटीएम से रुपया निकालने आती है.तो वे लोगों के द्वारा उन लोगों से सहयोग करने के बहाने चोरी से उनका एटीएम कार्ड को बदलकर उसी तरह का अपने पास रखे हुए एटीएम कार्ड को दे देते है. तथा उन लोगों का एटीएम कार्ड का नंबर पूछ व जान कर बाद में दूसरे एटीएम में जाकर उन लोगों के कार्ड से पैसा निकालने का काम करते हैं. इस तरह का कार्य करने के लिए ट्रेन में चलने वाले कई लोगों का पॉकेट मार कर उनका एटीएम कार्ड निकाल कर इस कार्य के लिए अपने-अपने पास रखे हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों सतीश कुमार पिता विभूति प्रसाद खण्डेसर घुघली निवासी थाना घुघली. जिला-महराजगंज (यूपी) और असलम हुसैन पिता मेराजुल हक झिटकहिया गांव निवासी थाना आदापुर जिला पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) द्वारा रामनगर थाना क्षेत्र में घटित 6-7 काण्डों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है.अभियुक्तों के पास से विभिन्न बैंक का 49 एटीएम कार्ड, मोबाइल और एक बाइक को बरामद किया गया है. अन्य काण्डों में संलिप्तता के बिन्दु पर जांच की जा रही है .स्थानीय पुलिस ने नगर में तेजी से फलते फूलते भोले भाले एटीएम से रुपए ठगी के मामले में उक्त गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ रामनगर नंदजी प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता जारी कर बताया कि बीते 19 नवंबर की शाम साढ़े पांच बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि और हरि नगर हनुमान मंदिर के सामने एसबीआई के एटीएम के पास दो संदिग्ध लोग मौजूद हैं. उक्त सूचना पर अंचल पु निरीक्षक रामनगर अभय कुमार, थानाध्यक्ष रामनगर ललन कुमार, अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार, अपर थानाध्यक्ष संजय गोंड़, एसआई विरेन्द्र कु साह, एसआई संतोष कुमार व सशस्त्र बल के साथ छापामारी कर दो अभियुक्त को पकड़ा गया है.जिन लोगों के द्वारा बताया गया है कि देहात के कम पढ़े-लिखे किसान, मजदूर एवं महिला जब किसी एटीएम से रुपया निकालने आती है.तो वे लोगों के द्वारा उन लोगों से सहयोग करने के बहाने चोरी से उनका एटीएम कार्ड को बदलकर उसी तरह का अपने पास रखे हुए एटीएम कार्ड को दे देते है. तथा उन लोगों का एटीएम कार्ड का नंबर पूछ व जान कर बाद में दूसरे एटीएम में जाकर उन लोगों के कार्ड से पैसा निकालने का काम करते हैं. इस तरह का कार्य करने के लिए ट्रेन में चलने वाले कई लोगों का पॉकेट मार कर उनका एटीएम कार्ड निकाल कर इस कार्य के लिए अपने-अपने पास रखे हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों सतीश कुमार पिता विभूति प्रसाद खण्डेसर घुघली निवासी थाना घुघली. जिला-महराजगंज (यूपी) और असलम हुसैन पिता मेराजुल हक झिटकहिया गांव निवासी थाना आदापुर जिला पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) द्वारा रामनगर थाना क्षेत्र में घटित 6-7 काण्डों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है.अभियुक्तों के पास से विभिन्न बैंक का 49 एटीएम कार्ड, मोबाइल और एक बाइक को बरामद किया गया है. अन्य काण्डों में संलिप्तता के बिन्दु पर जांच की जा रही है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version