नरकटियागंज (पचं). नरकटियागंज जंक्शन पर बुधवार को अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आमने सामने आ गयीं. प्लेटफार्म संख्या दो पर पहले से खड़ी 15215 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के सामने ही गोरखपुर से आने वाली 55096 सवारी गाड़ी आकर खड़ी हो गयी. सवारी गाड़ी यहां 12.33 बजे पहुंची, जबकि 15215 एक्सप्रेस ट्रेन 11.30 बजे यहां पहुंची हुई थी. 55096 के चालक दीपक कुमार और अमित कुमार से जब इस बारे में पूछा गया, तो वे कुछ भी बताने से परहेज करते रहे. 15215 के चालक नथुनी बैठा व संदीप कुमार से संपर्क नहीं हो सका. हालांकि दोनों ट्रेनों के बीच गैप था, लेकिन चूक होने से किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता. गोरखपुर, बगहा, हरिनगर आदि जगहों से आने वाले यात्री ये देख कर दंग रह गए कि सामने ट्रेन खड़ी है. उनकी ट्रेन को उसी ट्रैक पर खड़ा कर दिया गया है. इस संबंध में स्थानीय अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार करते रहे.
यात्री हुए परेशान
प्लेटफार्म संख्या दो पर सबसे पीछे ट्रेन खड़ी किये जाने से यात्री परेशान रहे. गोरखपुर से आने वाले यात्री मुकेश पासवान, दीनदयाल सिंह, राकेश कुमार आदि ने बताया कि उनके पास सामान है. ट्रेन को सबसे पीछे खड़ा कर दिया गया है. ट्रैक संख्या तीन खाली है. उसी पर ट्रेन को खड़ी कर देते.
ट्रैक तीन पर सत्याग्रह पहुंची 2.27 बजे
बुधवार को 12. 40 बजे अवध एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची. अानंद विहार से रक्सौल जाने वाली 15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस प्लेटफार्म तीन पर 2.27 बजे पहुंची और 2.32 बजे प्रस्थान कर गयी. वह ट्रैक भी खाली था, फिर भी 55096 सवारी गाड़ी को खड़ा कर देना हैरतअंगेज और जांच का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है