सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत, परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल
एनएच 727 बगहा व बेतिया मुख्य सड़क मार्ग में लौरिया के समीप रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है.
बगहा. एनएच 727 बगहा व बेतिया मुख्य सड़क मार्ग में लौरिया के समीप रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से लौरिया से बेतिया जा रहे थे कि अचानक तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. जहां घटना स्थल पर दोनो की मौत हो गई. मृतक युवकों की पहचान लौरिया नगर पंचायत के नवका टोला वार्ड संख्या 5 निवासी विनोद राम के 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार एवं दूसरे युवक की पहचान बगहा थाना अंतर्गत नगर के वार्ड 28 आंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी विनोद राउत के 15 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार के रूप में हुई है. बता दे कि साहिल कुमार लौरिया में अपने मामा अनिल राउत के घर बचपन से ही रहता था.रविवार कि देर शाम में बाइक से विकास और साहिल दोनों बेतिया किसी काम से जा रहा थे कि अचानक लौरिया स्थित बनकटवा स्कूल के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया. साहिल कुमार के मामा अनिल ने बताया कि साहिल तीन भाइयों में सबसे छोटा था. वहीं दूसरा विकास कुमार दो भाई एवं पांच बहनों में दूसरे नंबर पर था.घटना की सूचना पर लौरिया पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लेकर जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है. इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घटना कैसे हुई घटना की जांच की जा रही है.वह पोस्टमार्टम के बाद बेतिया से बगहा शव पहुंचते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है