बाइक चोरी कर भाग रहे दो युवक को पकड़ ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा
मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर शुक्रवार की रात्रि पुलिस के हवाले कर दिया.
साठी. मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर शुक्रवार की रात्रि पुलिस के हवाले कर दिया. मामला साठी थाना क्षेत्र के धमिनाहा गांव की बताई जा रही है. इस संदर्भ में धमिनाहा गांव निवासी सिकंदर महतो ने थाने में आवेदन देकर दोनों बाइक चोरी के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आवेदन में बताया है कि शुक्रवार की रात्रि 10:30 बजे अपना हीरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल नंबर बीआर 22 एल 5396 को अपने दरवाजे पर खड़ा किया था. जब मैं घर से बाहर आया तो देखा कि मेरे बाइक को दो व्यक्ति लेकर भाग रहे हैं. जब मैं हल्ला किया तो गांव के लोग जुट गए तथा ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया गया. पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम लक्ष्मण कुमार चौबे उम्र 22 वर्ष ग्राम बीजबनिया थाना शिकारपुर बताया. जबकि दूसरा अमजद आलम उम्र 20 वर्ष उपाध्याय टोला केहुनिया थाना शिकारपुर बताया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि वे स्वयं गश्ती दल में तैनात पुलिस पदाधिकारी के साथ धमिनाहा पहुंचकर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों के सहयोग से धर दबोचा. जिसे थाने लाकर आवश्यक पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उपरोक्त दोनों अपराधी शिकारपुर और लौरिया थाना से भी पूर्व के चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है