आधी रात को दो युवकों ने एक धार्मिक स्थल के खिड़की का शीशा तोड़ा, गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के जमुनिया में बुधवार की रात्रि 12:30 बजे दो युवकों ने एक धार्मिक स्थल के खिड़की को पत्थर मार कर तोड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 8:37 PM

जगदीशपुर. थाना क्षेत्र के जमुनिया में बुधवार की रात्रि 12:30 बजे दो युवकों ने एक धार्मिक स्थल के खिड़की को पत्थर मार कर तोड़ दिया. शीश टूटने की आवाज आते ही आसपास के लोग वहा इकट्ठा हो गये. थोड़ी ही देर में माहौल तनावपूर्ण हो गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. एसपी डॉ शौर्य सुमन, एसडीपीओ दो रजनीकांत प्रियदर्शी भी मौके पर पहुंचे और मामले का जायजा लिया. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इधर, गांव में तनाव को देखते हुए एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी एवं जगदीशपुर पुलिस जमुनिया पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक की और शांति व्यवस्था कायम रखने की बात कही. जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ हुई बैठक के बाद स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है. मझौलिया निवासी जद्दुल्लाह अंसारी ने पुलिस को बताया कि वह मस्जिद में सोये हुए थे. शादी में भेजने के लिए 10 हजार रुपए का माला बनाकर खिड़की पर लटकाया गया था. इस खिड़की पर उन दोनों लड़कों के द्वारा पत्थर फेंका गया. आवाज सुनकर नींद खुली तो उन्होंने देखा कि यह दोनों लड़के भाग रहे हैं. तत्काल जगदीशपुर पुलिस को सूचना दी गई. थानाध्यक्ष राहुल सिंह के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस गुरुवार तक गांव में कैंप कर रही है. स्थिति अब सामान्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version