16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज से दो युवक रहस्यमय ढंग से गायब, जांच में जुटी पुलिस

नगर के अलग अलग दुकानो पर काम करने वाले दो युवक रहस्यमय ढंग से गायब हो गये हैं.

नरकटियागंज. नगर के अलग अलग दुकानो पर काम करने वाले दो युवक रहस्यमय ढंग से गायब हो गये हैं. मामले में दोनों युवकों के परिजनों ने शिकारपुर थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. मामले में शिकारपुर थाना क्षेत्र के सत्येंद्र कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उसका भाई 20 वर्षीय अभिषेक कुमार उर्फ टूनटून नगर के मिठाहट्टी स्थित कन्यादान वस्त्रालय में काम करता है. 10 नंबर को वह घर यह कहकर निकला था कि वह दुकान पर काम करने जा रहा है. लेकिन अभी तक नहीं लौटा. उसके मोबाइल पर फोन करने पर रिंग जा रहा है लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा है. इसी तरह 10 तारीख को ही सिसई गांव निवासी 20 वर्षीय पवन कुमार लापता हैं. पवन के पिता गगन राउत ने भी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें बताया है कि उसका पुत्र ईदगाह मस्जिद रोड में मोटरसाइकिल मिस्त्री के पास काम करता है. 10 तारीख को वह दुकान के पास से ही गायब हो गया. हालांकि इस मामले में पुलिस दो लड़कियों को थाने पर बुलाकर युवक के बारे में पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में जांच पड़ताल चल रही है. मोबाइल का सीडीआर निकाल छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें