11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा उदयपुर वन : मंत्री

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने अपने विभागीय दौरे के दूसरे दिन विभागीय कार्यों की समीक्षा की.

बेतिया. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने अपने विभागीय दौरे के दूसरे दिन विभागीय कार्यों की समीक्षा की. इस अवसर पर उन्होंने बेतिया वन प्रमंडल की ओर से पांच वर्षो 2024 से 29 तक के विजन डोकुमेंट का विमोचन किया. मंत्री डा. कुमार ने आगामी पांच वर्षो के लिए तैयार की गई रूपरेखा के अनुसार विभागीय कार्यों के क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया. इसमें मुख्य रूप से पौधरोपण, जल जीवन हरियाली योजना के अन्तर्गत जीविका दीदी के माध्यम से पौधरोपण किया जाएगा. चतुर्थ कृषि रोड मैप के अन्तर्गत सभी पौधरोपण के लक्ष्यों को पूर्ण किया जाएगा. अगले पांच वर्षो में विभागीय पौधरोपण लगभग पांच पौधे लगाये जायेंगे. इसके अतिरिक्त जीविका दीदियों, मनरेगा, कृषि वानिकी, एनजीओ, अर्द्धसैनिक बलों एवं अन्य विभागीय संस्थान, गैर सरकारी संस्थानों के द्वारा अगले पांच वर्षो में 60 लाख पौधे लगाये जाने हैं. वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण को लगाए जाएंगे पौधे: मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में वर्षाकालीन पौधरोपण के तहत 50 हजार पौधे लगाए जाएंगे. पौधे मुख्य रूप से सड़क के किनारे, नहर तट एवं शहरी वानिजी योजना के तहत विभिन्न कार्यालय परिसरिसरों में खाली पड़ी जमीन पर पौधे होंगे. पोधों की सुरक्षा के लिए 2000 बांस गैबियन एवं 700 लौह गैबियन लगाये जाएंगे। इसमें मुख्य रूप से छायादार पौधे, फलदार पौधे एवं वायु प्रदूषण तथा ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण के लिए पौधे लगाए जाएंगे. बेतिया शहर के सौंदर्यीकरण एवं ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए नए पार्कों के विकास के लिए उनका हस्तानांतरण की प्रक्रिया प्रगति पर है. जिला प्रशासन के सहयोग से हस्तानांतरण होते ही इसकी विस्तृत योजना सरकार को भेजी जाएगी. वर्तमान वित्तीय वर्ष में बेतिया प्रमंडल के उदयपुर ईको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा तथा वन्य प्रक्षेत्र में अन्य ईको पर्यटन विकसित किए जाने के क्षेत्र में कार्य किए जाएंगे. मंत्री के निर्देश पर आधारभूत संरचनाओं का निर्माण एवं वन्य जीवों के संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. इस अवसर पर वीटीआर के क्षेत्र निदेशक डा. नेशामणि के, आरसीसीएफ, मुजफ्फरपुर, वीटीआर डीविजन एक के उप क्षेत्र निदेशक प्रदुम्न गौरव, उप क्षेत्र निदेशक प्रमंडल दो, बेतिया, मोतिहारी तथा गोपालगंज के डीएफओ सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें