एचएम व वित्तीय प्रभार के बिना ही संचालित हो रहा यूएचएस बालक विद्यालय तेलपुर

तेलपुर देवराज के यूएचएस बालक विद्यालय तेलपुर में बगैर प्रधानाध्यापक के ही प्रभार में संचालित हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:36 PM

लौरिया. तेलपुर देवराज के यूएचएस बालक विद्यालय तेलपुर में बगैर प्रधानाध्यापक के ही प्रभार में संचालित हो रहा है. लगभग साढ़े आठ सौ छात्र व छात्राओं वाले इस विद्यालय में शिक्षकों की संख्या 27 है. विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पद खाली होने से यह प्रभार में चल रहा है. इससे विद्यालय का पठन पाठन कार्य के साथ विद्यालय का प्रबंधन एवं विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. वैसे तो इस विद्यालय में शौचालय और पेयजल भी एक महत्वपूर्ण समस्याओं में से एक है. लेकिन इस दिशा में समाधान के लिए किसी स्तर से पहल नहीं हो रहा है. हालांकि विद्यालय में एमडीएम योजना से भोजन बनता है और अन्य बहुत से कार्य विद्यालय में एचएम के जिम्मे है. परंतु प्रधानाध्यापक का सीट खाली होने से अल्पसंख्यक बहुल तेलपुर देवराज में स्थित इस विद्यालय में वित्तीय प्रभार बिना येन-केन प्रकारेण सारे कार्य संचालित हो रहे हैं. बताया गया है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अमीरुन नेशा एकतीस मई को ही सेवानिवृत्त हो चुकी हैं, तबसे विद्यालय का प्रभार नहीं हुआ है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि यूएचएस तेलपुर देवराज में विद्यालय का वितीय प्रभार किसी नियमित शिक्षक को मिलना है. वहीं विद्यालय का शैक्षणिक प्रभार वरीय शिक्षक को मिलना है. इसके लिए विभाग को सूचना दी गई है. वहीं, विद्यालय में शौचालय एवं पेयजल की भी कठिनाई है, जिसका समाधान आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version