Bihar News: फाइनेंस कंपनी के टारगेट के दबाव में उज्जवल ने की आत्महत्या, बहन की शादी के लिए जुटा रहा था पैसे

Bihar News:बगहा में एक फाइनेंस कर्मचारी का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला है. पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भ मिला है, जिसके बाद इसे आत्महत्या बताया जा रहा है. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि कंपनी का टारगेट पूरा करने के दबाव में युवक ने आत्महत्या की है.

By Anand Shekhar | February 5, 2025 5:19 PM

Bihar News: पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले 21 वर्षीय उज्ज्वल कुमार ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों का कहना है कि बैंक अधिकारियों द्वारा टारगेट पूरा करने के लिए उस पर बार-बार दबाव बनाया जा रहा था, जिससे मानसिक तनाव में आकर उसने यह कदम उठाया. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और उज्ज्वल के शव की जांच की तो उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने बैंक के वरीय अधिकारियों द्वारा किए जा रहे मानसिक उत्पीड़न का जिक्र किया है. पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

उज्ज्वल परिवार का था इकलौता बेटा

मृतक उज्ज्वल जिले के सिरिसिया ओपी के सिरिसिया गांव निवासी महेंद्र कुंवर का पुत्र था. उसने 11 माह पूर्व ही एक फाइनेंस कंपनी में काम करना शुरू किया था. वह अपने माता-पिता और दो बड़ी बहनों में सबसे छोटा और इकलौता पुत्र था. परिवार गरीब होने के कारण वह अपने माता-पिता को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से फाइनेंस कंपनी में काम करता था, ताकि उसकी बहनों की शादी अच्छे परिवार में हो सके. वो अपनी बहनों की शादी के लिए पैसे जुटा रहा था. लेकिन लगातार बढ़ते टारगेट और फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों के दबाव ने उसे मानसिक रूप से इस हद तक तोड़ दिया कि उसने मौत को गले लगा लिया.

आरोपियों की तलाश जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. चौतरवा थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर पांचों आरोपियों की तलाश जारी है, लेकिन उनसे अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है. फाइनेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक से मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस से सूचना मिलने के बाद उन्होंने अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है. बैंक अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करेगा. दोषी अधिकारी और कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Also Read : Pragati Yatra: मुंगेर में जहां बनना है रिंग रोड , वहां पहुंचे सीएम नीतीश, इलाके का किया निरीक्षण

क्या बोले थानाध्यक्ष

चौतरवा थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. परिजनों को आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

Also Read : बिहार में हुए ‘जाति जनगणना’ पर राहुल गांधी को नहीं है भरोसा, कहा- सरकार में आते ही कराएंगे गिनती

Next Article

Exit mobile version