बैरिया. थाना क्षेत्र के संत घाट इंडियन पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की संध्या करीब सात बजे आठ नकाबपोश अपराधियों ने चाचा-भतीजा को कनपटी पर पिस्तौल सटाकर अपहरण कर लेने का मामला आया है. बताया जा रहा है कि दोनों को अगवा करने के बाद अपराधियों ने दो लाख की फिरौती मांगी. बाद में फोन पर बैंक खाते में 94 हजार रुपया मंगवाने के बाद दोनों को रिहा कर दिया. पीड़ित नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर निवासी अभय कुमार(18) व इसके चाचा अभिमन्यु कुमार (22) बताये गये. अभय इंटरमीडिएट का छात्र है. वहीं इसका चाचा विदेश से कमाकर घर लौटा है. इधर, इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संत घाट से साहेब कुमार को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ में जुटी है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह रंगदारी का मामला है. अपहरण के आरोप की जांच की जा रही है. इसमें शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. बता दें कि इस मामले में नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर निवासी गौतम प्रसाद के पीड़ित अभय कुमार गुप्ता ने नौतन थाना में आवेदन देकर बताया कि मंगलपुर से वह अपने चाचा अभिमन्यु कुमार गुप्ता के साथ संत घाट अपने संबंधी के यहां सामान देने जा रहा था. तभी संध्या करीब 7:00 बजे नकाबपोश व्यक्ति संत घाट पुल के पास से उसका पीछा कर रोकने के लिए बोल रहे थे. संत घाट से पखनाहा जाने वाली रोड इंडियन पेट्रोल पंप के पास छह अपराधियों ने आगे से बाइक को घेर लिया और हम दोनों के कनपटी पर पिस्तौल सटाकर अपने बाइक पर बैठा लिए तथा खुला सरेह की तरफ एक मकान में के तरफ लेकर गए जहां पर कोई भी नहीं था. उसके पापा से फोन बोले कि तुम लड़का मेरे चंगुल में है तुम दो लाख दो तब तुम्हारा लड़का को छोड़ देंगे. इस बात की खबर सुन उसके पिताजी घबरा गए और आरोपियों के द्वारा बताए गए नंबर पर 94 हजार रूपया ट्रांसफर कर दिया. उसके आधे घंटे के बाद आरोपियों ने अभय कुमार तथा अभिमन्यु कुमार को मारपीट कर छोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है