बाइक के डिक्की से अज्ञात चोरों ने उड़ाये 50 हजार रुपए
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भतौड़ा गांव निवासी अली शेख अपने मां नजमुल नेशा के साथ बगहा स्टेट बैंक में पैसा निकालने के लिए आया हुआ था.
बगहा. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भतौड़ा गांव निवासी अली शेख अपने मां नजमुल नेशा के साथ बगहा स्टेट बैंक में पैसा निकालने के लिए आया हुआ था. जैसे ही बैंक से पैसा निकाल कर बाइक के डिक्की में रखकर बैंक से अपनी बुजुर्ग मां को लाने जा रहा था कि इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने बाइक के डिक्की से 50 हजार रुपये की चोरी कर मौके से फरार हो गए. जब युवक अपनी मां को लेकर पहुंचा तो देखा कि डिक्की खुला हुआ है और डिक्की से पैसे गायब हो गए हैं. उन्होंने इसकी शिकायत 112 इमरजेंसी पुलिस के साथ नगर थाना को फोन से सूचना दिया. सूचना मिलते ही 112 की टीम व नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अंकित कुमार के साथ मामले की जानकारी लेते हुए बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है. बता दें कि भतौड़ा गांव निवासी इजहार शेख का 22 वर्षीय पुत्र अली शेख घर पर आवश्यक कार्य को लेकर अपनी मां नजमुल नेशा को लेकर बैंक से पैसा निकासी करने बगहा पहुंचा था और बैंक से पैसा निकासी कर बाइक डिक्की में रख अपनी मां को लाने गया कि पहले से घात लगाए चोरों ने डिक्की का लॉक तोड़ पैसा लेकर फरार हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है