Bettiah News :बुखार पीड़ित बच्चे की मौत पर हंगामा, एफआइआर दर्ज
Bettiah News :थाना क्षेत्र के खोरा गांव में दवाखाना संचालक के इलाज से पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई.
Bettiah News : चनपटिया. थाना क्षेत्र के खोरा गांव में दवाखाना संचालक के इलाज से पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे होता देख दवाखाना संचालक मौके से भाग गया. आरोप है कि चनपटिया के गोविनापुर वार्ड संख्या-13 निवासी मधु राम का पुत्र मनोज कुमार को पिछले दो-तीन दिनों से बुखार था. गुरुवार की सुबह मनोज की मां उसे लेकर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर खोरा गांव स्थित टुनटुन राय के दवाखाना में इलाज कराने गई.
Bettiah News : झोलछाप डॉक्टर ने दिया गलत इन्जेक्शन,हुआ फरार
आरोप है कि दवाखाना संचालक ने गलत इंजेक्शन व दवा देकर घर भेज दिया. रास्ते में ही बच्चा अचानक कांपने लगा. परिजन उसे फिर से झोलाछाप के पास लेकर पहुंचे, तब तक वह दम तोड़ दिया था. इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे को देख संचालक दवाखाना बंद कर फरार हो गया. परिजन बच्चे को लेकर घर लौट आए और पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मृत बच्चे के परिजनों से जानकारी ली. फिर पुलिस की टीम संचालक के दवाखाना भी पहुंची, लेकिन वह फरार हो गया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गई है. एफआइआर बच्ची की मां सोनिया देवी की लिखित शिकायत पर दर्ज की गई है. इसमें खोरा गांव के दवाखाना संचालक टुनटुन राय को आरोपित किया गया है. मृत मनोज की मां ने दवाखाना संचालक पर बच्चे की ईलाज में लापरवाही का आरोप लगाई है.
Also Read : Bettiah News : इंजीनियरिंग कॉलेज में द्वितीय चरण का नामांकन 10 अगस्त से