पीएचसी में जच्चा बच्चा की मौत पर जमकर बवाल
स्थानीय पीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण जच्चा बच्चा की मौत हो गई. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने पीएचसी के चिकित्सकों के खिलाफ जमकर हंगामा किया .
रामनगर. स्थानीय पीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण जच्चा बच्चा की मौत हो गई. जिसके बाद मृतका के परिजनों ने पीएचसी के चिकित्सकों के खिलाफ जमकर हंगामा किया. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक की परिजन रानी देवी ने बताया की सकुंतला देवी को प्रसव कराने के लिए सुबह में लेकर हमलोग रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए थे. जिसके बाद आशा के द्वारा पैसा की मांग की जाने लगी और मरीज के साथ मारपीट की जाने लगी. जिसके बाद मरीज की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण ने बताया कि आरोपों बेबुनियाद बताया हैं और कहा है कि मरीज का दूसरी बीमारी का इलाज चल रहा था. पहले जब आशा के द्वारा जोर देने की बात कही गई उसके बाद उसकी मौत हो गई है. मृतका की पहचान घोघा चौक निवासी सकुन्तला देवी के रूप में हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है