पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर हंगामा, ग्रामीणों ने थाना घेरा

कंगली थाना पुलिस की हिरासत में मंगलवार को भेड़िहारी गांव के रमेश शर्मा (35) की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 9:59 PM

सिकटा (पचं). कंगली थाना पुलिस की हिरासत में मंगलवार को भेड़िहारी गांव के रमेश शर्मा (35) की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. पुलिस ने उसे सोमवार को देर शाम शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया था. रमेश की मौत की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये. थाना का घेराव कर हंगामा करने लगे. सूचना पर नरकटियागंज एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता व डीएसपी जयप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. ग्रामीण मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष कफील अजहर ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को देर शाम भेड़िहारी से नशे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. सभी की मेडिकल जांच करायी गयी. उसके बाद पुलिस सभी को थाना हाजत में बंद कर दिया. मंगलवार को सुबह 11 बजे के करीब रमेश की तबियत खराब होने लगी. पुलिस का दावा है कि उसकी स्थिति देख उसे सिकटा अस्पताल ले जाया गया. वहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया. बेतिया ले जाते समय रास्ते में रमेश की मौत हो गई. प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण ठंड लगना हो सकता है. बावजूद इसके शव का पोस्टमार्टम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी व मजिस्ट्रेट की देखरेख में कराया गया है. थाना हाजत के सीसीटीवी फुटेज को निकाल कर जांच करायी जा रही है. निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से लगा है. जयप्रकाश सिंह, डीएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version