शराब तस्करी व छेड़खानी मामले को लेकर बवाल, युवक को पीटा, फूंकी बाइक
थाना क्षेत्र के सिसवा सरैया गांव में मंगलवार की देर शाम एक बार फिर बवाल तब भड़क गया, जब शराब तस्करी व छेड़खानी के आरोपित विशाल चौधरी के कुछ गुर्गों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसकी बाइक भी फूंक दी.
बैरिया. थाना क्षेत्र के सिसवा सरैया गांव में मंगलवार की देर शाम एक बार फिर बवाल तब भड़क गया, जब शराब तस्करी व छेड़खानी के आरोपित विशाल चौधरी के कुछ गुर्गों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी और उसकी बाइक भी फूंक दी. जख्मी युवक को बैरिया पीएचसी से बेतिया के लिए रेफर किया गया है. इसे देखकर गांव के लोग भड़क गए. बताया गया कि शराब तस्करी का आरोपित विशाल चौधरी रविवार को थाना के प्रशिक्षु दारोगा के साथ घूमते हुए मिला था. जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई थी और हंगामा किया था. इस मामले में पुलिस ने जहां आरोपित विशाल चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं एसपी के स्तर से प्रशिक्षु दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया है. इसी मामले में गांव की एक महिला ने आरोपित विशाल चौधरी समेत अन्य पर छेड़खानी का मुकदमा भी दर्ज कराया है. आरोप है कि इन्हीं सब मामले को लेकर गांव में पंचायती बुलाई गई थी. जहां दोनों पक्षों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. बाद में पंचायती रद्द कर दी गई. इधर शाम को पीड़ित पक्ष के परिवार का एक युवक घर लौट रहा था तभी कुछ लोगों ने उसे घेर कर पीट दिया व उसकी बाइक भी फूंक दी. इस संदर्भ में बैरिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद होने की सूचना मिली है. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है