18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजेके कॉलेज के 12वीं में नामांकन और परीक्षा फॉर्म भरने में ज्यादा राशि लेने पर हंगामा, पहुंची पुलिस

महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय विद्यालय में 12वीं कक्षा में नामांकन और इंटर बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा कुल 1,880 रुपया लेने में धांधली और मनमानी का आरोप लगा छात्र नेताओं ने बुधवार को कॉलेज में उग्र हंगामा और जमकर नारेबाजी की.

बेतिया. महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय विद्यालय में 12वीं कक्षा में नामांकन और इंटर बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा कुल 1,880 रुपया लेने में धांधली और मनमानी का आरोप लगा छात्र नेताओं ने बुधवार को कॉलेज में उग्र हंगामा और जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही कॉलेज के काउंटर को भी हंगामा और नारेबाजी करते हुए काउंटर बंद कर करा दिया. इस मौके पर आइसा के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु राव, कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व छात्र नेता रोहित मिश्रा तथा अन्य ने आरोप लगाया कि कंप्यूटर और बैंक चार्ज के नाम पर प्रति विद्यार्थी डेढ़ सौ रुपए अतिरिक्त लिए जा रहे हैं. इसको कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसके बाद कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने बीच बचाव कर के माहौल को शांत कराया. नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी के विशेष अनुरोध प्राचार्य प्रो.(डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी ने कॉलेज प्रशासन के द्वारा ऑन लाइन परीक्षा फॉर्म भरने और एडमिशन आदि का पैसा जमा कराने के नाम बीते कई वर्षों से कॉलेज प्रशासन द्वारा लिए जाने वाले कुल 150 रुपए की राशि को तत्काल प्रभाव से कम कर देना स्वीकार कर लिया. इसके बाद कॉलेज के प्रशासनिक भवन के प्रवेश द्वार पर घंटों से जारी बवेला शांत हो गया.

—————-

काउंटर बंद होने से विद्यार्थी रहे परेशान

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 12 वीं में नामांकन और आगामी इंटर बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए मात्र दो दिनों ही समय निर्धारित करने के कारण महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय सहित पूरे जिले में भारी अफरा तफरी का माहौल देखा गया.इस बीच एमजेके का काउंटर छात्र नेताओं द्वारा जबरन बंद करा देने से संबंधित विद्यार्थियों के बीच घंटों अफरा तफरी का माहौल देखा गया.

—————-

निशुल्क फॉर्म का दस दस रुपया लेने में फंसे कॉलेज क्लर्क

बेतिया: महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के परीक्षा लिपिक जय किशोर प्रसाद निःशुल्क फॉर्म के लिए दस दस रुपया की उगाही में फंस गए हैं. प्राचार्य प्रो. (डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि इसकी जानकारी होने के साथ ही प्रधान लिपिक से प्रतिवेदन की मांग की गई है. उसके आधार पर आरोपित कॉलेज कर्मी से स्पष्टीकरण मांग ने और उसका संतोषजनक जवाब नहीं देने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें