18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइमरी स्कूल अगरवा की सहायक शिक्षिका उषा कुमारी को मिलेगा राजकीय शिक्षक पुरस्कार

कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों, हिंदी के प्रख्यात गीतकार और कवि दुष्यंत कुमार कुमार की इन लोकप्रिय और प्रेरणादायक पक्तियों को सही में जिले के प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका नियोजित प्राइमरी शिक्षिका ने साबित कर के दिखाया है.

बेतिया. कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों, हिंदी के प्रख्यात गीतकार और कवि दुष्यंत कुमार कुमार की इन लोकप्रिय और प्रेरणादायक पक्तियों को सही में जिले के प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका नियोजित प्राइमरी शिक्षिका ने साबित कर के दिखाया है. जिला के मझौलिया अंचल क्षेत्र में सिकरहना नदी के समीप वाले विशंभरपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय अगरवा जगन्नाथपुर में पदस्थापित तीन शिक्षिका और एक शिक्षक के वरीयता क्रम में दूसरे नंबर पर कार्यरत उषा कुमारी की इस वर्ष के शिक्षक दिवस पर मिलने वाले राजकीय पुरस्कार के लिए चुना गया है. इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र के स्तर से जारी बिहार भर के लिए अधिसूचना के कुल 41 शिक्षक शिक्षिकाओं में उषा कुमारी का नाम 23 वें स्थान पर दर्ज है. श्रीमती उषा ने अपने चयन को अपने विद्यार्थियों के उन्नयन के प्रति खुद के समर्पित सेवा का पुरस्कार बताया है. उन्होंने बताया कि वे अपनी आईएससी की योग्यता के आधार पर पंचायत शिक्षिका के रूप में वर्ष 2005 में चुनी गईं थीं. करीब 19 वर्ष तक नियमित शिक्षा करते रहने के साथ उनकी वर्तमान शैक्षणिक योग्यता इतिहास विषय से स्नाकोत्तर शिक्षिका की है. उन्होंने बीए और एमए की डिग्री इग्नू से पढ़ाई करते हुए हासिल किया है. उन्होंने अपने पारिवारिक जीवन के बाबत बताया कि उनके पति मनोज कुमार डाक विभाग में अपने गांव में ही बीपीएम के पद पर कार्यरत हैं. संतान के रूप में उन्हें एकलौता पुत्र है,जो पटना में रह कर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है.उनके चयन पर डीईओ रजनीकांत प्रवीण और स्थापना संभाग के डीपीओ योगेश कुमार के अतिरिक्त जिला चयन समिति सदस्य और डायट कुमारबाग की प्राचार्या मधु कुमारी के साथ कमेटी के अन्य सदस्य तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राम नारायण झा ने भी बधाई दी है. वहीं जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नर्वोदय ठाकुर और विपिन कुमार यादव ने कहा है कि उषा कुमारी के पुरस्कृत होने से संपूर्ण जिला के शिक्षक शिक्षिकाओं का मान सम्मान बढ़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें