राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उत्सव, आलाक, चैतन्य व श्रेया चयनित
पूर्वी भारत विज्ञान मेला के लिए जिले से चार बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है.
बेतिया.पूर्वी भारत विज्ञान मेला के लिए जिले से चार बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है. जिले में लगाए गए विज्ञान मेला के बाद राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना द्वारा जिला के चार बाल वैज्ञानिकों को पूर्वी भारत विज्ञान मेला के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है.
जिला संयोजक राजीव कुमार पाठक ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रदर्शनी प्रदर्शनी सत्रह और अठारह दिसम्बर को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना में आयोजित गया था. जिसमे से 40 बाल वैज्ञानिक का चयन पूर्वी भारत विज्ञान मेला कोलकाता के लिए किया गया है. इस विज्ञान मेला का आयोजन बिरला औद्योगिक तथा प्रौद्योगिक संग्रहालय कोलकाता में सात से दस जनवरी तक किया जायेगा.इस प्रदर्शनी में मुजफ्फरपुर प्रमंडल से चयनित छह बाल वैज्ञानिक में से चार बाल वैज्ञानिक पश्चिमी चंपारण जिले से है. जिला से उत्सव कुमार पाठक युगल प्रसाद उच्च विद्यालय भैसही, आलोक कुमार राज इंटर कॉलेज बेतिया, चैतन्य देव केआर उच्च विद्यालय बेतिया, श्रेया कुमारी सहकारी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पटखौली बगहा शामिल है. इसमें विशेष कर उत्सव कुमार पाठक के द्वारा बनाए गए बोरवेल में गिरे हुए मवेशी या बच्चे को बचाने वाला यंत्र की चारों ओर है. एनसीईआरटी दिल्ली से आए हुए निर्णायक मंडल के सदस्यों ने इनके प्रोजेक्ट की मुक्त कंठ से प्रशंसा की. बाल विज्ञान प्रदर्शनी के जिला संयोजक राजीव कुमार पाठक ने कहा कि सभी बाल वैज्ञानिक प्रशांत कुमार के अभिरक्षण में छह जनवरी को कोलकाता जाएंगे. जहां वे अपने प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगायेंगे. 40 में से चार बाल वैज्ञानिक हमारे जिले के हैं यह हमारे लिए काफी गर्व का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है