वाल्मीकिनगर के सांसद बैद्यनाथ महतो का निधन
वाल्मीकिनगर से जनता दल यूनाइटेड के सांसद वैद्यनाथ प्रसाद महतो का शुक्रवार की शाम निधन हो गया. बीते दिनों सांस लेने में तकलीफ को लेकर उन्हें दिल्ली के आयुर्विज्ञान संस्थान में दाखिल कराया गया था. पार्टी के प्रदेश महासचिव व लौरिया के पूर्व विधायक प्रदीप सिंह ने इसकी पुष्टि की.
बेतिया : वाल्मीकिनगर से जनता दल यूनाइटेड के सांसद वैद्यनाथ प्रसाद महतो का शुक्रवार की शाम निधन हो गया. बीते दिनों सांस लेने में तकलीफ को लेकर उन्हें दिल्ली के आयुर्विज्ञान संस्थान में दाखिल कराया गया था.
पार्टी के प्रदेश महासचिव व लौरिया के पूर्व विधायक प्रदीप सिंह ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे सांसद स्वर्गीय महतो ने अंतिम सांस ली. प्रदेश महासचिव श्री सिंह ने बताया करीब तीन दिन पहले उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स के आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट)में लाइफ स्पोर्ट्स सिस्टम पर रखा गया था.
उल्लेखनीय है कि जिला सहकारिता बैंक में कैशियर के रूप में अपना कैरियर शुरू करने वाले स्वर्गीय महतो नौतन विधान सभा क्षेत्र से विधायक रहते नीतीश कुमार के पहले मुख्यमंत्रित्व काल में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री बने. इसके बाद 2009, 2014 व 2019 में वाल्मीकिनगर से सांसद का चुनाव लड़ा. लेकिन 2014 के चुनाव में भाजपा व जदयू का गठबंधन टूट जाने के दौरान उन्हें भाजपा प्रत्याशी सतीश चंद्र दुबे के हाथों पराजय का मुंह देखना पड़ा था. देखें पेज 08 भी