ट्रेन की चपेट में आने से वाल्मीकिनगर रामपुरवा निवासी की हुई मौत, परिजनों में फैला मातम
उत्तर प्रदेश हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा पुलिस पिकेट के समीप बुधवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी. जिसका वोटर आईडी कार्ड से शिनाख्त के बाद वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव में सन्नाटा पसर गया.
वाल्मीकिनगर. उत्तर प्रदेश हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा पुलिस पिकेट के समीप बुधवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी. जिसका वोटर आईडी कार्ड से शिनाख्त के बाद वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव में सन्नाटा पसर गया. वहीं घटनास्थल पर उत्तर प्रदेश जीआरपी पुलिस ने पहुंच कर शव के शिनाख्त की कोशिश की थी. लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. रेल ट्रैक पर एक अधेड़ की लाश देख लोगों की भीड़ जुट गयी. बताया जा रहा है कि सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हुई है. मृत व्यक्ति की पहचान वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव निवासी योगेंद्र साह (65 वर्ष) के रूप में की गयी है. जिसकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. बता दें कि घटना के दिन मृतक अपनी बड़ी बेटी के घर उत्तर प्रदेश के सिसवा न्योता देने जा रहा था. मृतक के परिजनों को उसके मौत की सूचना गुरुवार की सुबह दूरभाष के माध्यम से प्राप्त हुई है. सूचना मिलने के बाद से मृतक की पत्नी रुक्मिणी देवी व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है