Bihar News: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान वे वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन होते हुए बेतिया जाने के क्रम में विशेष सैलून से बगहा पहुंचे. जहां एनडीए कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया. इस दौरान विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह समेत कई लोगों ने रेल मंत्री को जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर कई ज्ञापन सौंपे.
वाल्मीकि नगर के लिए सुपरफास्ट ट्रेन की मांग
वाल्मीकि नगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह ने रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपकर सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की. उन्होंने कहा कि बिहार के मिनी कश्मीर कहे जाने वाले इस पर्यटन स्थल पर देश-विदेश से पर्यटक आते हैं, लेकिन ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से उन्हें परेशानी होती है.
ROB की मांग
विधायक ने बगहा चीनी मिल रेलवे ढाला संख्या 59 व रामपुर रेलवे ढाला पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) निर्माण की मांग की. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के परिचालन के दौरान घंटों जाम से वाहन चालक और पैदल यात्री परेशान होते हैं.
Also Read : PM मोदी बिहार के 5 जिलों के किसानों को करेंगे सम्मानित, कृषि क्षेत्र में मिल सकती है बड़ी सौगात
स्थायी आवासीय भूमि की मांग
नगर परिषद प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता ने कैलाश नगर कॉलोनी के सैकड़ों लोगों के लिए स्थायी आवासीय भूमि उपलब्ध कराने की मांग उठाई. यह कॉलोनी पिछले 50 वर्षों से रेलवे की जमीन पर बसी है. जेडीयू एमएलसी भीष्म साहनी ने बगहा से पटना के लिए पूर्व की भांति ट्रेन के परिचालन की मांग की.
बगहा स्टेशन के लिए ‘अमृत भारत योजना’ की अपील
रेलवे यूनियन ने बगहा रेलवे स्टेशन को ‘अमृत भारत योजना’ में शामिल करने की मांग की. जनता को उम्मीद है कि रेल मंत्री इस दिशा में ठोस कदम उठाएंगे.
इनपुट- चंद्रप्रकाश आर्य बगहा से