22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया पहुंचे भारत में वेटिकन के राजदूत आर्चबिशप लियोपोल्डो गिरेली का भव्य स्वागत

इन द नेम ऑफ़ द फादर एंड ऑफ़ द सन एंड ऑफ़ द होली स्पिरिट.. रविवार को पवित्र मिस्सा के आरंभ में जैसे ही महागिरजाघर में उपस्थित लोगों ने इस पवित्र वाक्य को सुना.

बेतिया . इन द नेम ऑफ़ द फादर एंड ऑफ़ द सन एंड ऑफ़ द होली स्पिरिट.. रविवार को पवित्र मिस्सा के आरंभ में जैसे ही महागिरजाघर में उपस्थित लोगों ने इस पवित्र वाक्य को सुना. पूरा गिरजाघर ””आमेन”” के जयघोष से गूंज उठा. अवसर था भारत और नेपाल में पोप (वेटिकन सिटी) के राजदूत (एम्बेसडर) आर्चबिशप लियोपोल्डो गिरेली के बेतिया आगमन का. इस अवसर पर आयोजित धार्मिक मिस्सा समारोह को अंग्रेजी में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बेतिया धर्मप्रांत के इस नेटिविटी आफ द ब्लेस्ड वर्जिन मेरी कैथेड्रल में उपस्थित होकर आज सुबह आपके लिए पवित्र मिस्सा चढ़ाते हुए अत्यंत प्रसन्न हूं. मिस्सा में होने वाले पाठ हमें धार्मिक ग्रंथों में वर्णित ईश्वर के वचन को सुनने के लिए आमंत्रित करता हैं. उनकी आज्ञाओं के प्रति वफादार रहने के लिए प्रेरित करता हैं. ईश्वर के वचन को केवल मुख से कह देना ही पर्याप्त नहीं हैं. हमें अपने अच्छे कर्मों द्वारा ईश्वर के प्रति प्यार दिखाना होगा. हमें अपने विश्वासी जीवन में ईमानदार और दृढ़ होने की आवश्यकता हैं. इस प्रकार हम हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएंगे अपने भले कार्यों द्वारा दूसरों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करना होगा तथा अपनी कथनी और करनी में अंतर नहीं रखना होगा. इस दौरान बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेवास्टियन गोवियस, एम्बेसडर के सेक्रेटरी फादर स्टीफन फर्नांडेज के साथ अन्य पुरोहितगण, सिस्टर्स व हजारों की संख्या में ईसाई श्रद्धालु मौजूद थे जोश से भरा रहा अपोस्टोलिक नुन्सियों का दौरा अपोस्टोलिक नुन्सियों अर्थात रोम वेटिकन सिटी में रहने वाले पोप के राजदूत का बेतिया की भूमि पर यह दौरा स्थानीय ईसाई समुदाय के लोगों के साथ-साथ पुरोहितों, सिस्टर्स, युवा वर्ग के लिए जोश से भरा रहा. पोप के एम्बेसडर को अपने बीच पाकर लोग काफी प्रसन्न दिखें. वर्ष 2021 के 13 मार्च से भारत और नेपाल में पोप के एम्बेसडर के रूप में नियुक्त आर्चबिशप लियोपोल्डो गिरेली, इससे पूर्व इसराइल, साइप्रस, इंडोनेशिया, ईस्ट तिमोर व सिंगापुर देशों में वेटिकन सिटी के प्रतिनिधि के रूप में रह चुके हैं. 13 मार्च 1953 को इटली के प्रेडोर में जन्में आर्चबिशप गिरेली भी बेतिया आकर काफी उत्साहित दिखें. दुभाषिए (ट्रांसलेटर) के माध्यम से अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बेतिया के ईसाई समुदाय के लोगों की खबर वेटिकन में रहने वाले पोप को भी रहती हैं. बेतिया का ईसाई समुदाय काफी पुराना हैं. वर्तमान में बेतिया ईसाई समुदाय से जुड़े लोग विश्व के हर कोने में हमें मिलते हैं. आकर्षक रूप से थी तैयारी पोप के एंबेसडर के दौरे को लेकर महीनों पूर्व से ही स्थानीय महागिरजाघर में तैयारियां चल रही थी. रविवार की सुबह यूथ के सदस्यों द्वारा आर्चबिशप को गार्ड ऑफ ऑनर देकर तथा एस्कॉर्ट करते हुए सुप्रिया रोड स्थित बिशप हाउस से महागिरजाघर लाया गया. धार्मिक कार्यक्रम के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. स्थानीय बिशप द्वारा एम्बेसडर को स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें