9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे जिले में चला वाहन जांच अभियान, वसूले 3.84 लाख जुर्माना

बेतिया पुलिस की ओर से शुक्रवार की शाम दो घंटे तक चलाये गये वाहन जांच अभियान में अंग्रेजी शराब लदे टेंपो जब्त करत हुए भारी मात्रा में शराब जब्त किया है.

बेतिया. बेतिया पुलिस की ओर से शुक्रवार की शाम दो घंटे तक चलाये गये वाहन जांच अभियान में अंग्रेजी शराब लदे टेंपो जब्त करत हुए भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी है कि पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर शुक्रवार की देर शाम से लेकर देर रात तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इस अभियान के क्रम में अंग्रेजी शराब की तस्करी कर ले जाये जा रहे एक टेंपो, बिना नंबर का अपाचे मोटरसाईकिल, एवं शराब के साथ चार बाइक जब्त किया गया है. इस दौरान पूरे जिले में कुल मिलाकर 75.80 लीटर देशी शराब एवं 183.2 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया. पुलिस ने बताया है कि जांच के दौरान हीं शराब के साथ जहां चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं शराब पीने के मामले में पांच लोगो की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान परिवहन नियमों की अवहेलना के आरोप में विभिन्न वाहनों से 3.84 लाख जुर्माना लगाया गया है. मझौलिया में कटा 26 हजार का चालान मझौलिया. प्रशिक्षु डीएसपी अमरकांत और थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग स्थित नानोसती चौक पर दल बल के साथ दो पहिया और चार पहिया वाहनों की गहन जांच किया गया. थानाध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया कि सीट बेल्ट ड्राइविंग लाइसेंस हेलमेट तथा वाहनों के आवश्यक कागजातों का गहनता पूर्वक जांच किया गया. उन्होंने बताया कि आज कुल 26 हजार रुपए का चालान काटा गया. साथ ही वाहन चालकों को सुरक्षा संबंधी जानकारी और निर्देश भी दिया गया. मौके पर प्रशिक्षु एसआई सिमरन कुमारी, शहजाद हुसैन पुलिस बल के साथ शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें