चीनी मिल यार्ड में वाहन मालिकों व चालकों ने किया हंगामा, मची अफरातफरी
लोक सभा चुनाव को लेकर चीनी मिल यार्ड में बने वाहन पड़ाव में पहुंचे सिकटा विधान सभा के वाहन मालिक व चालकों ने मंगलवार को हंगामा किया.
नरकटियागंज. लोक सभा चुनाव को लेकर चीनी मिल यार्ड में बने वाहन पड़ाव में पहुंचे सिकटा विधान सभा के वाहन मालिक व चालकों ने मंगलवार को हंगामा किया. वाहन चालक व मालिक वाहनों के इंट्री नहीं होने और खुराकी नहीं मिलने से नाराज थे. उनका कहना था कि तीन दिन से उनके वाहनों को सिकटा, मैनाटांड़, भंगहा, बलथर आदि थाना में रखा गया. आज जब वे नरकटियागंज पहुंचे तो उनके वाहनों की इंट्री नहीं हुआ है. उन्हें न तो डीजल पेट्रोल मिला है और ना ही भोजन के लिए खुराकी. कोषांग में बैठे कर्मी. वाहन चालक कर्मियों पर कम पैसा देने का भी आरोप लगा कर हंगामा कर रहे थे. हंगामा होता देख वहा प्रतिनियुक्त कर्मी और अधिकारी चुप्पी साध लिये. आक्रोशित वाहन चालक इंट्री गेट के पास गये और शिकारपुर थाना के एसआई साधु राम का घेराव कर उनसे शिकायत की. हंगामे की सूचना पर सीओ सुधांशु शेखर, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चीनी मिल यार्ड पहुंचे और आक्रोशितों को समझा बुझा कर शांत कराया और इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियो को दी. सूचना पर अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता और सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर चन्द्रशेखर कुमारन भी पहुंचे और कर्मियों व अधिकारियों को डाटा इंन्ट्री करने और खुराकी देने का निर्देश दिया. अधिकारियों की पहल और तुरंत एक्शन पर आक्रोशित चालक व वाहन मालिक शांत हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है