सड़कों में प्रतिबंध के बावजूद ओवर लोड बड़े वाहनों का धड़ल्ले से हो रहा परिचालन

नगर परिषद बगहा अंतर्गत बगहा बाजार में चौक चौराहे से लेकर मुख्य सड़क में एंक्रोचमेंट रहने के साथ फोर व्हीलर भारी वाहनों का परिचालन आए दिन होने से बराबर यातायात की समस्या उत्पन्न होती रहती है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 9:03 PM

बगहा. नगर परिषद बगहा अंतर्गत बगहा बाजार में चौक चौराहे से लेकर मुख्य सड़क में एंक्रोचमेंट रहने के साथ फोर व्हीलर भारी वाहनों का परिचालन आए दिन होने से बराबर यातायात की समस्या उत्पन्न होती रहती है. उक्त सड़क मार्ग में स्थानीय छोटे बड़े दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सड़क में दुकान लगाने से पहले से ही सड़क संकीर्ण हो गई है. ऐसे में बड़े भारी वाहनों के परिचालन होने से सड़क के साथ जल निकासी के लिए बने नाला क्षतिग्रस्त होता ही है. आधे-आधे घंटा जाम में फंसने से उनके अन्य आवश्यक कार्य भी हो रहा प्रभावित अन्य राहगीरों व यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कभी का भार स्थिति ऐसे उत्पन्न हो जाती है कि उक्त मार्ग से गुजरने वाली पैदल राहगीर या यात्रियों को सड़क में यत्र तत्र जाम की समस्या बने रहने से आधे- आधे घंटा जाम में फंसने से उनके अन्य आवश्यक कार्य भी प्रभावित होते रहते हैं. जिसको लेकर समाज के प्रबुद्ध नागरिकों सामाजिक कार्यकर्ताओं में नगर प्रशासन की कुव्यवस्था व लापरवाही के प्रति खासा नाराजगी जताई जा रही है. लोगों का कहना है कि बगहा बाजार का मुख्य मार्केट नवकी बाजार,बांबे बाजार रोड,जोड़ा मंदिर रोड, मारवाड़ी धर्मशाला रोड,हनुमान गढ़ी रोड में आए दिन सड़क में एंक्रोचमेंट बना रहने से यातायात की समस्या उत्पन्न होती रहती है .साथ ही बड़े भारी वाहनों को उक्त सड़क में जाने से प्रतिबंधित किया गया है. बावजूद वाहन चालक उक्त सड़क में धड़ल्ले से वाहनों का परिचालन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बोले नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी इस बाबत नगर परिषद बगहा कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठ ने बताया कि नप प्रशासन द्वारा सड़क में बने इंक्रोचमेंट को लेकर नप प्रशासन द्वारा बार- बार अभियान चला कर एंक्रोचमेंट को बलपूर्वक हटाया जाता है. फिर भी कुछ दिन बीतने के बाद दुकानदारों द्वारा एंक्रोचमेंट कर लिया जा रहा है. इसको गंभीरता से लेते हुए वैसे दुकानदारों को चिन्हित किया जाएगा और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इस सड़क मार्ग में भारी वाहन के परिचालन करने पर रोक कार्यपालक पदाधिकारी ने यह भी बताया कि नगर के प्रतिबंधित सड़कों में भारी वाहन के परिचालन करने वाले वाहन चालकों को चिन्हित करते हुए उनके विरोध नगर अधिनियम के तहत फाइन करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने नगर के वैसे दुकानदारों को जिनके द्वारा सड़क में अतिक्रमण कर दुकान लगाया है वे लोग सड़क से अपनी दुकान हटा ले, नहीं तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version