9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काउंसेलिंग के पहले दिन पांच स्लॉट में मिलकर कुल 40 शिक्षक शिक्षिकाओं का सत्यापन

दूसरे चरण में सक्षमता परीक्षा के उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक शिक्षिकाओं की काउंसेलिंग सोमवार से शुरू हो गई.

बेतिया. दूसरे चरण में सक्षमता परीक्षा के उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक शिक्षिकाओं की काउंसेलिंग सोमवार से शुरू हो गई. नगर के जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में शिक्षकों के कागजातों की जांच की गई. पहले दिन केवल प्लस टू स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं और लाइब्रेरियन की जांच की गई. काउंसेलिंग के पूर्व शिक्षकों का बायोमेट्रिक मिलान व थंब इंप्रेशन भी लिया गया. वही काउंसिलिंग शुरू होने के पूर्व शिक्षकों को रजिस्ट्रेशन भी कराया गया. काउंसेलिंग के दौरान जिले के सभी 18 प्रखंडों के 2354 सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों के द्वारा सक्षमता परीक्षा के पूर्व अपलोड किए गए शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ आधार,पैन व बैंक अकाउंट का वेरिफिकेशन होना है. काउंसेलिंग के लिए जिला शिक्षा कार्यालय के करीब ढ़ाई दर्जन कर्मियों और अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. काउंसिलिंग प्रक्रिया डीआरसीसी के पांच काउंटरों पर पांच टाइम स्लॉट में पूरी हुई.पहले दिन केवल दो दर्जन शिक्षकों की काउंसलिंग हुई. काउंसिलिंग का पहला स्लॉट सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक वहीं दूसरा स्लॉट 10.30 से 12 बजे तक,तीसरा 12 बजे से 1.30 बजे तक, चौथा 2 बजे से 3.30 बजे तक तथा पांचवां स्लॉट 3.30 बजे से शाम पांच बजे तक हुआ. समाचार लिखे जाने तक सभी स्लॉट में कुल 40 शिक्षक शिक्षिकाओं का सत्यापन और काउंसेलिंग प्रक्रिया ही पहले दिन पूरी की जा सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें