जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष विभव राय हत्या मामले का खुलासा, चार गिरफ्तार

जदयू भितहा प्रखंड अध्यक्ष विभव राय हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक शुटर सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 10:10 PM

बगहा. जदयू भितहा प्रखंड अध्यक्ष विभव राय हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक शुटर सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या मामले में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है . उक्त जानकारी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी . एसपी ने बताया कि विभव राय हत्याकांड के एक शुटर सहित इस मामले में शामिल चार अपराधियों की गिरफ्तारी रविवार को की गई है. बताया कि घटना खैरवा पंचायत के मुखिया मंटू सिंह एवं विभव राय में राजनीति वर्चस्व को लेकर हुई. हाल के दिनों में पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर दोनों में लड़ाई थी. इसी वर्चस्व को लेकर मंटू सिंह ने अपने रिश्तेदार विकास सिंह से मिलकर पांच लाख रुपये में सुपारी दी थी. इसके बाद विकास सिंह ने रवि प्रकाश नवका टोला पड़रौना, विजय यादव उर्फ टाइगर रविन्द्र नगर धुस कुशीनगर से मिल कर हत्या की साजिश रची. घटना से पहले दो लाख रुपये का भुगतान भी हुआ था और घटना के बाद दो लाख रुपये विकास सिंह के द्वारा दिया गया था. रविवार को शेष एक लाख रुपया के भुगतान को लेकर विकास सिंह उर्फ टाइगर यूपी से देवीपुर पहुंचा था, जहां उक्त दोनों सहयोगी अपराधी भी आए हुए थे. पुलिस को सूचना मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इसमें पुलिस ने रवि प्रकाश नवका टोला पडरौना,विजय प्रकाश उर्फ टाइगर रविंद्र नगरधुश कुशीनगर विकास सिंह उर्फ विवेक सिंह रामकोला कुशीनगर, नन्हे सिंह उर्फ कृष्ण कुमार सिंह खैरवा टोला थाना भितहा निवासी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि विजय यादव की पहचान शूटर के रूप में की गई है. वहीं एक शूटर गौरव कुमार जो पुलिस पकड़ से बाहर है. इस मामले में आरोपी मुखिया मंटू सिंह अभी फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है . शीघ्र ही इस मामले में फरार शूटर गौरव कुमार एवं आरोपी मुखिया मंटू सिंह की गिरफ्तारी कर ली जाएगी . इस कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को डीआईजी स्तर से पुरस्कृत भी किया जाएगा. साथ ही साथ टीम के नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ को भी पुरस्कृत करने के लिए विभाग को पत्राचार किया जा रहा है . गौरतलब हो कि सात अगस्त को जदयू भितहा प्रखंड अध्यक्ष विभव राय धनहा थाना के तमकुहा बाजार में एक सैलून में शेविंग कराने के लिए बैठे हुए थे. तभी बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी थी. विभव राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. मौत के बाद उनके समर्थकों ने मधुबनी व भितहा प्रखंड में जमकर हंगामा किया था. इस मामले में विभव राय की पत्नी मोनिल राय ने धनहा थाने में आवेदन देकर अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी थी. मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को रविवार को इस हत्याकांड में सफलता मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version