अवैध हथियार व कारतूस के साथ शातिर मुन्ना गिरफ्तार

वाहन जांच के दौरान बेतिया पुलिस ने हथियार के साथ शातिर मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 9:03 PM
an image

बेतिया/चनपटिया. वाहन जांच के दौरान बेतिया पुलिस ने हथियार के साथ शातिर मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया है. मुन्ना शिकारपुर थाना में दर्ज एक अपहरण कांड समेत शराब मामले का भी अभियुक्त रहा है. पुलिस को उसकी सरगर्मी से तलाश थी. कुमारबाग थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि प्रशिक्षु डीएसपी अमरकांत के नेतृत्व में लौरिया में वाहन जांच किया जा रहा था. इसी दौरान लौरिया चीनी मिल के कचरा नाला के समीप नुनिया टोला सरेह में एक युवक संदिग्ध स्थिति में आता हुआ दिखायी दिया. पुलिस बल को देखते हीं वह वाहन घुमाकर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया और तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने उसके द्वारा प्रयुक्त बाइक एवं बरामद हथियार को जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक मुन्ना कुमार गोपालपुर थाना क्षेत्र के शिवाघाट मलाही टोला का रहनेवाला है. उसके विरुद्ध शिकारपुर एवं गोपालपुर में पूर्व में भी अपहरण एवं शराब मामले का मामला दर्ज है. गिरफ्तारी के दौरान लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, तकनीकी शाखा के ज्वाला कुमार सिंह, सुधीर कुमार, रंजन मंडल, बबलू कुमार कमलेश कुमार, अंकित कुमार आदि भी मौजूद रहे. बाइक व रूपया लूटकांड का आरोपी धराया मझौलिया. गत वर्ष फरवरी 2023 में अपने पांच साथियों के साथ थाना क्षेत्र स्थित राजघाट पुल के समीप एक व्यक्ति को चाकू मार कर मोटरसाइकिल और 4500 रुपए लूटने वाला अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी गोपालपुर थाना क्षेत्र के महेश्वरा मलाही टोला निवासी योगेंद्र सहनी के पुत्र सोनेलाल सहनी है. उन्होंने बताया कि इस घटना में मझौलिया थाना क्षेत्र के बरवा सेमरा घाट निवासी सैफ अली, गोपालपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर निवासी अप्पू कुमार और संदीप दुबे तथा महेश्वरा गांव निवासी सोनेलाल उर्फ छोटू सहनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. इसमें से सोनेलाल को उसके घर से पकड़ा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version