योगापट्टी. थाना क्षेत्र के एक गन्ने के खेत में तीन शराबियों का शराब और मुर्गा के कबाब पार्टी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वायरल वीडियो में तीनों शराबी गन्ने के खेत में बैठकर कबाब व शराब की पार्टी करने के दौरान सरकार की शराबबंदी कानून पर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही शराब बंदी खत्म करने और गन्ने के खेत में शराब पीने की छूट देने और इनके खाते में पांच पांच हजार रुपये भेजने की मांग भी करते नजर आ रहे हैं. वहीं कह रहे हैं कि शराब बंद होने से बिहार का पैसा यूपी, नेपाल व बंगाल में जा रहा है. तीनों अपने हाथों में शराब दिखाते हुए कह रहे हैं कि यहां पर यह शराब एक सौ रूपए में मिल रहा है. जबकि यूपी नेपाल में इसका कीमत 30 रुपये ही है. इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने वायरल वीडियो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुनिल सक्सेना ने बताया कि पुलिस ने गन्ने की खेत में बैठकर मुर्गा और शराब की पार्टी कर रहे थाना क्षेत्र के बगहीं गांव निवासी सुरेश कुशवाहा, रामटहल महतो व पटेरवा गांव निवासी ललन मुखिया को बुधवार की देर शाम उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है और तीनों शराबियों को न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है