22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे जब्त करने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, पत्थरबाजी में दो पुलिसकर्मी घायल

थाना क्षेत्र के बहुअरवा वार्ड नंबर 10 में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित होने वाला महावीरी अखाड़ा में शुक्रवार की रात्रि पुलिस प्रशासन द्वारा डीजे, ट्रैक्टर और जनरेटर जब्त कर लेने से ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश उत्पन्न हो गया.

मझौलिया. थाना क्षेत्र के बहुअरवा वार्ड नंबर 10 में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित होने वाला महावीरी अखाड़ा में शुक्रवार की रात्रि पुलिस प्रशासन द्वारा डीजे, ट्रैक्टर और जनरेटर जब्त कर लेने से ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश उत्पन्न हो गया. वे पुलिस पर भेदभाव करने का आरोप लगा रहे थे. इसको लेकर आयोजन समिति के सुभाष कुमार सिंह और चंदेश्वर पांडेय ने बताया कि पिछले लगभग 40 वर्षों से ग्रामीणों द्वारा महावीरी अखाड़ा निकाला जाता है. लेकिन इस वर्ष पुलिस प्रशासन द्वारा बिना किसी सूचना और पूछताछ के हमारे यहां आकर डीजे को जब्त कर लिया. जिससे लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश है. इधर ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक पुलिस प्रशासन द्वारा डीजे, ट्रैक्टर और जनरेटर को ग्रामीणों को सौपा नहीं जाता है, तब तक हम लोग महावीरी अखाड़ा नहीं निकालेंगे. इस संदर्भ में एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि कुछ ग्रामीणों द्वारा पुलिस बल पर पत्थरबाजी की गई. जिसमें दो सिपाही भी घायल हुए हैं. महावीरी अखाड़ा के लिए लाइसेंस निर्गत किया गया है. इसमें स्पष्ट लिखा गया है कि डीजे बजाना हथियारों का प्रदर्शन करना आदि कानून संगत नहीं है. ग्रामीण डीजे, ट्रैक्टर और जेनेरेटर छोड़ने की मांग पर डटे हुए थे. इधर घटनास्थल पर प्रशिक्षु डीएसपी अमरकांत, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र, अंचलाधिकारी राजीव रंजन आदि पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता कर रहे थे. अंचल अधिकारी और थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि महावीर झंडा निकलने के लिए आयोजन समिति के सदस्यों एवं प्रबुद्ध लोगों को समझाया बुझाया गया. इस प्रकरण को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें