गंडक नदी के कटाव से नाराज ग्रामीणों ने किया बगहा वाल्मीकि नगर मुख्य सड़क को जाम

गंडक नदी के जलस्तर में कमी आने के साथ ही नदी का दबाव मंगलपुर सहित आसपास के कई क्षेत्रों में बढ़ गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:26 PM

बगहा/हरनाटांड़. गंडक नदी के जलस्तर में कमी आने के साथ ही नदी का दबाव मंगलपुर सहित आसपास के कई क्षेत्रों में बढ़ गया है. मंगलपुर देवी व बीबीएन काॅलेज के पास नदी उग्र हो गई है. गंडक नदी कटाव की समस्या को लेकर बगहा दो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलपुर गांव के लोगों ने शुक्रवार को मंगलपुर दुर्गा मंदिर के पास कटाव रोधी कार्य की धीमी गति और खराब गुणवत्ता से नाराज ग्रामीणों ने बगहा-वाल्मीकिनगर एनएच 727 बी मुख्य सड़क को करीब एक घंटे तक जाम कर जल संसाधन विभाग व जिला प्रशासन के विरोध-प्रदर्शन किया.घटना की सूचना मिलते ही वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के विधायक धीरेन्द्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह और बगहा दो सीओ व पटखौली थानाध्यक्ष अवनीश कुमार व लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार अपने दल-बल के साथ पहुंचे. और प्रदर्शन के ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. विधायक ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया,जहां अभियंता गायब मिले. इस पर विधायक ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को फटकार लगाई. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को तुरंत कटाव निरोधक कार्य को युद्ध स्तर पर चलाकर कटाव रोकने का निर्देश दिया.साथ ही लोगों को आश्वस्त किया कि आपके घरों को नदी के आगोश में नहीं जाने दिया जायेगा. विधायक से मिले आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया.मुख्य सड़क जाम के कारण लगभग आधा किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. विधायक ने कहा कि कार्य की धीमी गति से ग्रामीणों में असंतोष बढ़ रहा है और जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही विधायक और सीओ ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया और अभियंता की गैरमौजूदगी पर नाराजगी व्यक्त की.घटनास्थल पर पहुंचे. सिंह ने मंगलपुर के पास कटाव रोधी कार्य की धीमी गति और खराब गुणवत्ता से नाराज ग्रामीणों ने शिकायत की . जिस पर विधायक ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया और कहा कि स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों ने एक कमेटी का गठन किया गया है, जो कटाव रोधी कार्य की देखरेख करेगी. कटाव रोधी कार्य स्थानीय स्तर पर गठित कमेटी की देखरेख में होगा,ताकि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके और कोई लापरवाही न हो. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पटखौली और लौकरिया थाना की पुलिस कटाव स्थल पर कैंप कर रही है. पुलिस का कहना है कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है. नदी की तेज धारा को देखते हुए तट पर बसे लोग रातों में रतजगा कर अपनी रातें काट रहे हैं. जिसके विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि गंडक नदी कटाव के जद में दर्जनों लोगों के घर आने वाले हैं. बार-बार प्रशासन एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद विभाग ने कटाव निरोधक कार्य समय पर नहीं कराया है. ग्रामीणों का आरोप है कि कटाव रोधी कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे कटाव का खतरा बढ़ता जा रहा है. अब आनन-फानन में कार्य की जा रही है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जल संसाधन विभाग कार्य कर रहा है.जहां 50 बोरे कटाव कार्य में डाले जा रहे हैं वहां 200 बोरी लिखे जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version