जंगल से भटके हिरण को ग्रामीणों ने सुरक्षित पकड़ा
सीमावर्ती इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव से पूरब देवीगंज मंदिर के पास जंगल से भटक कर आये मादा हिरण को कुत्तों ने हमला कर जख्मी कर दिया .
मैनाटांड़ . सीमावर्ती इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव से पूरब देवीगंज मंदिर के पास जंगल से भटक कर आये मादा हिरण को कुत्तों ने हमला कर जख्मी कर दिया ।खेत की तरफ निकले इनरवा निवासी वारिस यादव ने जब घायल हिरण को देखा तो इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. मौके पर पहुंचे कृष्णा यादव, रामबली यादव, मनिलाल कुमार, राजकुमार यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने हिरण को सुरक्षित रेस्क्यू कर देवीगंज स्थित मंदिर परिसर में रख इनरवा पुलिस को सूचना दिया. वहीं इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार को जैसे ही सूचना मिली कि उन्होंने हिरण को सुरक्षार्थ स्थानीय चौकीदार को मौके पर भेज वन विभाग को अपने स्तर से सूचना दिया. वहीं सूचना मिलते ही वनरक्षी दिलीप कुमार और इंद्रजीत यादव मौके पर पहुंचे और घायल मादा हिरण को अपने कब्जे में कर लिया. वनरक्षी दिलीप कुमार ने बताया कि घायल हिरण का रेस्क्यू किया गया है, वह मादा है. कुत्तों ने उसे हमला कर जख्मी कर दिया है. घायल हिरण का इलाज कराने के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है