Loading election data...

गांव में घुसे दो भालुओं को ग्रामीणों ने जंगल में खदेड़ा

वीटीआर के रघिया जंगल से दो भालू रास्ता भटककर गोबर्धना थाने के मंचगवा गांव में घुस गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 10:16 PM

रामनगर (पचं). वीटीआर के रघिया जंगल से दो भालू रास्ता भटककर गोबर्धना थाने के मंचगवा गांव में घुस गये. दोनों एक ग्रामीण के घर में घुसकर बैठ गये. रिहायशी क्षेत्र में दो भालुओं को एक साथ देख पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी. फिर लोगों ने हिम्मत जुटायी. झुंड बनाकर भालुओं को खदेड़ने लगे. खदेड़ते हुए दोनों को जंगल में पहुंचा दिया. इसके बाद ग्रामीणों को जान में जान आयी. पूर्व सरपंच ब्रज किशोर साह, अमित ध्वज सिंह आदि ने बताया कि सोमवार को सुबह भालुओं का जोड़ा गांव में घुस गया. वहां के एक ग्रामीण दुखन राम के घर के बाहर के एक कमरे में जाकर बैठ गये. जैसे ही लोगों को यह बात पता चली लोगों ने समूह बनाकर दोनों को जंगल की ओर खदेड़ दिया. दोनों सिंगहा नदी की तरफ से गांव में घुस आए थे. इस वजह से स्थानीय ग्रामीण काफी दहशत में थे. बाद में रघिया वन कार्यालय को सूचित किया गया. वहां के टीटी पीटी आए. उसके पूर्व ग्रामीणों ने दोनों को खदेड़ दिया था. उनके पग मार्क ट्रैकिंग किये गये. उनके जंगल में घुसने की पुष्टि हो गयी, तो वनकर्मी आश्वस्त होकर लौट गए.

Next Article

Exit mobile version