23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिरहुत नहर के जर्जर पुल के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जिला मुख्यालय बेतिया से सटे तिरहुत नहर पर बने धूमनगर का जर्जर पुल कभी भी ध्वस्त होकर किसी बड़े हादसे को आमंत्रित कर सकता है.

नौतन. जिला मुख्यालय बेतिया से सटे तिरहुत नहर पर बने धूमनगर का जर्जर पुल कभी भी ध्वस्त होकर किसी बड़े हादसे को आमंत्रित कर सकता है. पुल ध्वस्त होने से नौतन के करीब आधा दर्जन से अधिक पंचायतों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से भंग हो जाएगा. इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर धूम नगर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हरिश्चन्द्र प्रसाद ने नेतृत्व में शनिवार को ग्रामीणों ने पुल के पास प्रदर्शन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया है. ग्रामीण प्रदर्शनकारियों में राघव प्रसाद, मकरधज प्रसाद, परमेशवर साह, सुंदर प्रसाद, सुनील कुमार, रमाशंकर प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, मंजय कुमार, अरविंद कुमार, राजू कुमार आदि शामिल रहे. इनलोगों ने बताया कि 1962 में तिरहुत नहर की खुदाई हुई. नहर खुदाई के बाद लोगों को आवागमन के लिए 1985 में तिरहुत नहर में धूमनगर के पास पुल का निर्माण कराया गया. इधर पिछले कई सालों से पुल का तीन पिलर दब जाने तथा पुल के ऊपरी हिस्सा जर्जर होने से स्थानीय लोग डरे सहमें यात्रा करने को विवश हैं. कहा कि आठ साल पहले पैक्स अध्यक्ष हरिश्चन्द्र प्रसाद ने गंडक विभाग के कार्यपालक अभियंता से जर्जर पुल की शिकायत की. इस दौरान अधिकारी ने पुल मरम्मत करने का आशवासन दिया. लेकिन आजतक विभागीय उपेक्षा से इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई. बताते हैं कि इस पुल से धूमनगर, खड्डा, पकडिया, जमुनिया, तेलुआ, गहिरी डबरिया समेत कई पंचायतों के लोगों का आवागमन होता है. तेज पानी के बहाव में पुल ध्वस्त हो सकता है. बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रहीं हैं.

प्रभारी मंत्री ने दिया जांच व कार्रवाई का निर्देश : नारायण

स्थानीय विधायक नारायण प्रसाद ने धूमनगर तिरहुत नहर की जर्जर पुल की हालत देख चिंतित हैं. गत दिनों जिला स्तरीय प्रभारी मंत्री जनक राम के देखरेख में हुई समीक्षा बैठक के दौरान पुल ध्वस्त होने की समस्या उठाया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री ने विभागीय अधिकारी को जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिए. कहा कि समय से पहले पुल को बचाया नहीं गया तो बड़ी हादसा हो सकता है. इस दिशा में अधिकारियों को गंभीर होकर काम करने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें