रामनगर. सोनखर पंचायत के सोनखर गांव के वार्ड 07 के एक ग्रामीण के घर में एक विषैले कोबरा के रेंगते दिखने से लोगों में अफरा -तफरी मच गई. सांप को भगाने के लिए काफी देर इंतजार किया गया. फिर भी वो अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ. ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय वन विभाग कार्यालय से एक रेस्क्यू दल पहुंचा. जिसने उसे पकड़कर लोगों को शांत कराया. मिली जानकारी अनुसार सोनखर गांव के ग्रामीण बैधनाथ राम के घर में एक कोबरा सांप घुस गया. जिससे उसके घर के सभी सदस्य पूरी तरह डर गए. रिहायशी क्षेत्र में विषधर को देखते ही लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसके लिए सूचित किया. सूचना पाकर स्थानीय वन कार्यालय का एक रेस्क्यू दल ने आकर सांप का रेस्क्यू शुरू किया. सांप अपने को घिरा देख सामने मौजूद रेस्क्यू दल के सदस्यों पर डंक मारने को बेचैन दिखा. काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ने में सफलता मिल गई. सांप की लंबाई लगभग चार फूट और वजन तीन किलो के आसपास बताया गया. रेंजर विजय प्रसाद ने बताया की कोबरा एक जहरीले प्रजाति का सांप होता है. इसके फन को देखते ही लोग काफी डर जाते हैं. इस वजह से विष का असर से पहले ही डर से अधिकांश लोगों की मौत भी हो जाती है. रेस्क्यू दल के पहुंचने पर उसे पकड़ाते देखने के लिए लोगो की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ गई . बरसात के दिनों में अक्सर सांपों के बिल में पानी भर जाता है. इससे इन दिनों वे बाहर दिखाई पड़ते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है